COVID-19 Update: लोकसभा अध्यक्ष की हालत में सुधार, निजी सचिवालय हुआ बंद
हरिद्वार कुंभ से लोटने पर कोरोना पॉजिटिव हुए थे ओम बिरला
कोटा. हरिद्वार महाकुंभ से वापस आने के बाद कोरोना के संक्रमण की चपेट में आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सेहत में अब सुधार है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की मीडिया एवं प्रोटोकॉल डिवीजन की प्रमुख डॉ. आरती विज ने उनकी सेहत में सुधार होने की जानकारी दी है। हालांकि, इसके बाद कोटा स्थित लोकसभा अध्यक्ष के निजी सचिवालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
Read More: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, निजी सहायक जीवन धर जैन और दो कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव
सेहत में सुधार
उत्तराखंड में आई कोरोना की बाढ़ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उनके कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया था। लोकसभा अध्यक्ष और उनके निजी सहायक जीवनधर जैन के साथ-साथ उनके कार्यालय के दो कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद बिरला को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया है। जबकि निजी सहायक जीवन धर जैन सहित बाकी स्टाफ को होम आइसुलेशन में रखा गया है। जहां उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जांच की गई तो वह भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Read More: लॉकडाउन का एक साल: कोटा ने पकड़ी पहले जैसी रफ्तार, 50 हजार स्टूडेंट्स लौटे
निजी सचिवालय बंद
कोरोना की चपेट में आने के बाद लोकसभा अध्यक्ष के कोटा स्थित निजी सचिवालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सभी सहायकों एवं कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं लोकसभा अध्यक्ष के निजी कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है और कार्यालय को सैनेटाइज भी किया जा रहा है।
Read More: COVID-19 Update: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हुए पॉजिटिव, हरिद्वार कुंभ पर भी कोरोना का साया
पैर पसारने लगा कोरोना
कोटा में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। रोजाना औसतन 24 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरते जाने के साथ ही जीरो मोबिलिटी भी शुरू की जा रही है ताकि, आसपास के लोग संक्रमण की चपेट में न आ जाएं। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें। मास्क लगाएं, घर से बाहर निकलने पर पर्याप्त दूरी रखें और हाथ सेनेटाइज करते रहें। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर आप खुद को ही नहीं अपने परिवार और शहर को कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह से बचा सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है।