बेकाबू बस तालाब में गिरी, आशा सहयोगिनी ने जान पर खेल बचाई 7 जिंदगियां

कोटा. जिले के सीमलिया थाना क्षेत्र के कराडिय़ा गांव के पास नेशनल हाइवे 27 पर सोमवार अलसुबह एक मिनी बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में 7 लोगों के मामूली चोटे आई हैं। गनीमत रही कि तालाब में पानी कम होने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार मिनी बस में सवार लोग दिल्ली से बारां में अपने जैन समाज के धर्मगुरु के देवलोक गमन के मौके पर वहां पर जा रहे थे। सुबह करीब 6 बजे बस कोटा जिले के सीमलिया कस्बे में स्थित कराडिय़ा गांव पहुंची।

Read More: इमरान हत्याकांड का पर्दाफाश: हत्यारा बोला-पैसे देने से मुकरा तो उतारा मौत के घाट

कोहरा होने के कारण सड़क पर बैठी गाय बस चालक को दिखाई नहीं दी। जैसे ही बस नजदीक आई तो चालक ने गायों को बचाने का प्रयास किया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फीट गहरे तालाब में जा गिरी। लोगों की चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों का सीमलिया अस्पताल में भर्ती करा उपचार कराया।

Read More: धारीवाल की हिदायत: नहीं होंगे गलत काम, चाहे मेरा ‘बेटा-बहू’ ही क्यों न कहे

महिला ने दिखाई हिम्मत

कराडिया गांव की आशा सहयोगिनी ममता बैरवा ने जब हादसा देखा तो उसने खुद तालाब में कूदकर लोगों की जान बचाई। महिला को कूदता देख वहां मौजूद दिलकश बैरवा, घनश्याम बैरवा, रामावतार बैरवा, दिनेश व हंसराज भी तालाब में कूद गए और मिनी बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल जान बचाई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मदद के लिए धन्यवाद दिया। क्रेन की मदद से तालाब में गिरी मिनी बस को बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!