कोटा रेंज के 38 दागी पुलिस अफसर व जवानों का जिला बदला
कोटा रेंज के 38 दागी पुलिसकर्मियों का जांच प्रभावित होने की आशंका के चलते मुख्यालय बदल दिया गया है। कोटा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसमें उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक भी शामिल हैं।
Read More: कोटा में बूंदी के किसान की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता के आदेशों का हवाला देकर पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि तीन दिन के भीतर सभी कार्मियों को नए मुख्यालय पर उपस्थिति देनी होगी, ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कहा कि राज्य स्तरीय पुनरावलोकन समिति की बैठक में जानकारी में आया था कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो तथा पुलिस द्वारा पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में निलंबित किए गए अधिकांश पुलिस कार्मिक का मुख्यालय उसी रेंज, यूनिट पर है, जहां उनका प्रकरण विचाराधीन है। अत: ऐसे पुलिसकर्मियों का मुख्यालय परिवर्तन करना आवश्यक है।
Read More: कांग्रेस का 2 साल का शासन 2 हिस्सों में बंटा सिंहासन
इनका मुख्यालय बदला
उप निरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस लाइन झालावाड़, सहायक उप निरीक्षक मनोहर लाल, हेड कांस्टेबल अब्दुल हकीम, कांस्टेबल रमेश मीणा, हेड़ कांस्टेबल अजीतसिंह, हेड कांस्टेबल दयाराम को ग्रामीण पुलिस लाइन से झालावाड़ पुलिस लाइन भेजा गया है। कांस्टेबल ग्यारसीलाल, कांस्टेबल सुनील कुमार, सुभाष यादव, सुरेन्द्र , राधेश्याम नागर, उप निरीक्षक श्याम सुंदर, मुख्य आरक्षक सत्यनारायण, आरक्षक प्रहलाद, राजाराम, हनुमान प्रसाद जाट को बूंदी पुलिस लाइन से बारां पुलिस लाइन भेजा गया है। कांस्टेबल यशवीरसिंह, सतीश, अणदाराम, सहायक उप निरीक्षक बृजबिहारी, रमेश चंद जाटव, हेड कांस्टेबल मदन मोहन, सुरेन्द्र कुमार को बारां से झालावाड़ पुलिस लाइन तथा कांस्टेबल रामप्रसाद , विजयसिंह, हरिओम, रमेश चंद, प्रदीप सिंह, रामस्वरूप को झालावाड़ से कोटा पुलिस लाइन, अनिल कुमार, योगेश बाबू, गोविंदसिंह तथा रामहेत, वेद प्रकाश, जितेन्द्रसिंह तथा रामलाल को कोटा से झालावाड़ पुलिस लाइन भेजा गया है।