‘3 मिनट में लुटी राजधानी’, बड़ी पेचीदा है लूट की कहानी….

जयपुर में दिनदहाड़े 3 मिनट में लूटे 45 लाख, पैदल ही फरार हुआ लुटेरा

TISMedia@Jaipur. राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर को एक अनोखी लूट का मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े एक नकाबपोश बदमाश हवाला कारोबारी से 45 लाख रुपए लूटकर पैदल ही फरार हो गया। घटना अनोखी इसलिए है कि बदमाश ने इतनी बड़ी वारदात को महज 3 मिनट में ही अंजाम दे दिया और बड़ी आसानी से पैदल ही सबकी आंखों से ओझल हो गया। हैरानी की बात यह है कि वारदात के वक्त ऑफिस में करीब एक दर्जन कर्मचारी मौजूद थे। इसके बावजूद अकेला बदमाश लाखों रुपए लूट पैदल ही फरार हो गया। घटना किशनपोल बाजार की है।

वारदात के 2 घंटे बाद पुलिस को दी सूचना

वारदात के करीब दो घंटे बाद हवाला कारोबारी ने कोतवाली थाने में सूचना दी। पुलिस कमिश्नरेट और नार्थ जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज में आए हुलिए के आधार पर लुटेरे की धरपकड़ में जुटी रही।

Read More : Suicide : मां को घर बुलाकर बेटी ने मौत को लगाया गले

किराए के कमरे में चल रहा था ऑफिस
जानकारी के मुताबिक, गुजरात निवासी रोहित कुमार ने एक माह पहले ही खूंटेटों रास्ते में एक कमरा किराए पर लिया था। यहां उसने केडीएम एंटरप्राइजेज के नाम से ऑफिस खोला। जिसमें मनी ट्रांसफर और कॉरियर का व्यवसाय करना बताया। यहां ऑफिस में रोहित का साला पार्थ और चित्रकूट वैशाली नगर निवासी प्रियांशु उर्फ बंटी बैठते थे।

3 मिनट में 45 लाख लूटे

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया बदमाश दोपहर करीब 12.33 बजे मकान में घुसा। उसने हेलमेट लगा रखा था। चेहरा स्कॉर्फ से ढका था और हाथों में दस्ताने पहने थे। वह ग्राउंड फ्लोर पर बने ऑफिसनुमा कमरे में घुसा। तब प्रियांशु और पार्थ को लगा कि कोई रुपए लेने आया है। तब उन्होंने बदमाश से कहा कि पर्ची दिखाओ, तब बदमाश ने कपड़ों में छिपा रखी पिस्टल उनपर तान दी। लुटेरा अपने साथ प्लास्टिक टेप लेकर आया था। उसने पिस्टल तानकर दोनों को एक दूसरे के मुंह पर टेप चिपकाने को कहा। इसके बाद करीब 45 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर चला गया।

Read More : रिश्तों का कत्ल : नशे में हैवान बना दामाद, ससुर का सिर फाड़ उतारा मौत के घाट

रुपयों से भरा बैग लेकर पैदल ही चला गया लुटेरा

वारदात के बाद लुटेरा किशनपोल बाजार तक रुपयों से भरे बैग को कंधे पर लादकर पैदल ही चला गया। वहीं, दूसरी तरफ ऑफिस में मौजूद प्रियांशु और पार्थ काफी देर अंदर ही रहे। उन्होंने न तो लुटेरे को पकडऩे की कोशिश की और न ही शौर मचाया। बाद में मकान मालिक की दुकान पर पहुंचकर लूट की जानकारी दी।

पुलिस के गले नहीं उतर रही वारदात
वारदात के बाद ऑफिस में बैठे हवाला कारोबारी न तो चिल्लाए और न ही बदमाश का पीछा किया। एक अकेले बदमाश के पैदल वारदात करके चला जाना। पुलिस को हजम नहीं हो रहा। ऐसे में प्रियांशु और पार्थ से भी पूछताछ चल रही है। पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!