गिरी चवन्नीः मुस्कुराइए पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हो गया है…
अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बावजूद कंपनियों ने कम किए दाम
कोटा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख होने के बावजूद भारतीय घरेलू बाजार में पेट्रोलियम कंपनियों ने तेल के दाम गिरा दिए। हालांकि चार दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक जगह टिके रहने के बाद मंगलवार को यह बदलाव देखने को मिला है।
Read More: #RajasthanDiwas: हर कोई बोल उठा जय-जय राजस्थान… बधाइयों का लगा तांता
मुस्कुराइए कि “चवन्नी” बची
मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 22पैसे और डीजल की कीमतों में 23पैसे प्रति लीटर की कमी आई। कीमतों का शतक बनाने के लिए आतुर तेल को देखते हुए आपको मुस्कुराने की वजह मिल गई कि चलो चवन्नी तो कम हुई। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार शुक्रवार के बाद अब जाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आज तेजी देखी गई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है।
Read More: 30 मार्च: राजस्थान दिवस: राजस्थानी रियासतों को एक करने में लगे थे 103 महिने
महानगरों में तेल की कीमतें
देश के चार महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है:
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली -90.56 – 80.87
मुंबई – 96.98 – 87.96
चेन्नै – 92.58 – 85.88
कोलकाता – 90.77 – 83.75
Read More: Holi Special: उमंग और उल्लास के समंदर में नहाना तो चले आओ हाड़ौती के “न्हाण”
कोटाः 10 दिनों में यह रही कीमतें
दिन – पेट्रोल – कीमत – डीजल – कीमत
30 मार्च – पेट्रोल – 96.88 – डीजल – 89.16
29 मार्च – पेट्रोल – 97.11 – डीजल – 89.41
28 मार्च – पेट्रोल – 97.11 – डीजल – 89.41
27 मार्च – पेट्रोल – 97.11 – डीजल – 89.41
26 मार्च – पेट्रोल – 97.11 – डीजल – 89.41
25 मार्च – पेट्रोल – 97.11 – डीजल – 89.41
24 मार्च – पेट्रोल – 97.33 – डीजल – 89.62
23 मार्च – पेट्रोल – 97.52 – डीजल – 89.79
22 मार्च – पेट्रोल – 97.52 – डीजल – 89.79
21 मार्च – पेट्रोल – 97.52 – डीजल – 89.79