राजस्थान में 40 हजार रुपए के लिए हुआ अपहरण…
– पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा
कोटा. शहर में गत दिनों हुए युवक के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ( Kidnapping ) शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि गत माह 27 अक्टूबर को विज्ञान नगर विस्तार योजना निवासी फरियादी जिशान वारसी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और अपहरण कर ले गए थे। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। तकनीकी व मुखबिरों की सूचना पर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी कोटड़ी निवासी बिजेंद्र वैष्णव उर्फ बिज्जू (32), अधरशिला निवासी शाहरुख खान (28), पीएनटी कॉलोनी स्थित विज्ञान नगर निवासी आमिर सोहेल उर्फ सोहेल को गिरफ्तार किया।
Read More: मामा ने किया भांजी का अपहरण, कोर्ट मैरिज से था नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये था मामला
नयापुरा थाने के एएसआई हजारी सिंह ने बताया कि फरियादी जिशान और आरोपी बिजेंद्र वैष्णव के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद था। जिशान ड्राइवरी करता है। उसके हाथों गत दिनों कार का एक्सीडेंट हो गया था। कार मेंटिनेंस की एवज में बिजेंद्र ने उससे 60 हजार मांगे। इस पर फरियादी ने 20 हजार रुपए दे दिए और शेष 40 हजार बाद में देना तय हुआ। इसके बाद रुपयों के तकाजे पर दोनों में विवाद हो गया और नौबत झगड़े तक आ गई। 27 अक्टूबर की रात आरोपियों ने जिशान को नयापुरा पुलिया पर रोक बात करने के बहाने अपनी कार में बिठाया और मारपीट की। इसके बाद फरियादी को नयापुरा बस स्टैण्ड के पास छोड़ गए। मामले में 6 आरोपी नामजद थे। जिसमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।