वर्दी पर भारी पड़ी अय्याशी, सब इंस्पेक्टर बना गोल्ड लूट गैंग का सरगना, पढि़ए, बेहद चौंकाने वाला खुलासा

अलवर. राजस्थान के अलवर में 10 दिन पहले रोडवेज बस से हुए 2.50 करोड़ के सोने की लूट का सनसनीखेज खुलासा अलवर पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया है। लूट का मास्टरमाइंड सीआईएसएफ से बर्खास्त सब इंस्पेक्टर पवन जाट निकला है। लग्जरी लाइफ स्टाइल और महंगे शौक के चलते उस पर भारी कर्जा हो गया था। जिसे चुकाने के लिए उसने लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पौने 2 करोड़ का सोना भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नीमराणा में लूट के दौरान पवन जाट खुद लग्जरी गाड़ी में सीआईएसएफ की वर्दी पहने पहुंचा। उसने कुरियर कम्पनी में काम करने वाले 3 लोगों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी।

Read More: कोटा में कोचिंग शुरू करवाने को सड़कों पर उतरे शहरवासी, रैली निकाल कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि 10 नवम्बर को श्री विनायक एयर पार्सल कुरियर में काम करने वाले प्रमोद कुमार सैनी से बदमाशों ने पहले ही मिली भगत कर लूट की साज़िश तैयार कर ली थी। सैनी दिल्ली से करीब ढ़ाई करोड़ रुपए के गोल्ड के पार्सल लेकर रोडवेज बस में बैठा था। इसी बस में लूट में शामिल मुख्य आरोपी पवन जाट ने दो अन्य साथियों को भी बैठा दिया था। इसके बाद पवन खुद लग्जरी गाड़ी से रोडवेज बस के पीछे-पीछे अपने एक और साथी के साथ आया। शाहजहांपुर में टोल प्लाजा निकलते ही बस के अंदर बैठे बदमाशों ने बस को रुकवा लिया। फिर पवन और उसके साथी बदमाशों ने मिलकर प्रमोद कुमार सैनी को पार्सल सहित नीचे उतारा। पवन जाट सीआईएसएफ की वर्दी में दिखा तो लोगों ने ज्यादा सवाल-जवाब भी नहीं किए। असल में पवन और उसके साथियों ने कहा था कि यह व्यक्ति तस्करी का माल लेकर जा रहा है। इसके बाद ये बदमाश प्रमोद कुमार सैनी से ढाई करोड़ रुपए का सोना लेकर फरार हो गए थे।

Read More: शराब की अवैध दुकान चलवा रहा था आबकारी निरीक्षक, बंद करवाने के लिए लेता था लाखों की बंधी, एसीबी ने दबोचा

पुलिस ने चार राज्यों में पड़ताल की
कुरियर कम्पनी और प्रमोद कुमार सैनी की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में बदमाशों की तलाश की, जबकि पूछताछ के दौरान पुलिस को प्रमोद पर शक हो गया था। इस पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने वारदात में हाथ होना स्वीकार कर लिया। प्रमोद की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों के घर से काफी मात्रा में सोना बरामद भी कर लिया।

Read More: चचेरे भाइयों पर चाकुओं से जानलेवा हमला करने के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

मुख्य आरोपी का मिनरल वाटर प्लांट है
मुख्य आरोपी पवन जाट का हिमाचल प्रदेश में मिनरल वाटर का प्लांट भी है। सीआईएसएफ में रहते हुए उसे बर्खास्त किया गया था। उसके बाद से ही उसे लग्जरी लाइफ स्टाइल और गर्लफ्रेंड रखने का चस्का लग गया। मोटे खर्चों की वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया। इसके बाद वह इस तरह की वारदातों को अंजाम देने लगा। पुलिस अभी आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। इसके आधार पर कुछ अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।

Read More: पूरा शरीर बेजान, फिर भी टॉप किया जेईई मेंस, मिलिए कोटा के स्टीफन हॉकिंस से…

अभी तीन गिरफ्तार और तीन फरार
पुलिस ने बताया कि इस वारदात में 6 जने शामिल थे। पुलिस ने इनमें से तीन को गिरफ्तार कर करीब पौने दो करोड़ का सोना बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कैरवाली, नीमकाथाना निवासी मास्टर माइंड पवन जाट, बगड़, झुंझुनू निवासी मनोज व प्रमोद कुमार शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!