कांग्रेस-भाजपा को सता रहा बागियों का डर

- भाजपा को बदलने पड़े 50 उम्मीदवार
कोटा. निकाय चुनाव के लिए नामांकन पक्रिया खत्म होने के बाद अब प्रचार जोरो पर हैं। दोनों ही प्रमुख दलों के सामने बागियों से पार पाना बड़ी चुनौती है। भाजपा की बात करें तो जयपुर, जोधपुर और कोटा के छह नगर निगमों में विरोध के चलते भाजपा ने आखिरी मौके पर अपने 50 प्रत्याशी बदले हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने उम्मीदवार जरूर नहीं बदले लेकिन टिकट नहीं मिलने से खफा नेता चुनावी समर में पार्टी के प्रत्याशी का खेल बिगाड़ सकते हैं।