Corona Guideline: 20 सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक और 27 से कक्षा एक तक के खुल जाएंगे स्कूल

TISMedia@Kota राज्य सरकार के गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को देखते हुए शुक्रवार शाम को नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत और रियायतें दी गई हैं। छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे।
कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल 20 सितंबर से और कक्षा 1 से 5वीं तक की बच्चों के लिए स्कूल 27 सितंबर से 50% क्षमता के साथ शुरू होंगे। सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स 100% क्षमता के साथ शुरू हो सकेंगे। तरणताल 20 सितंबर से शुरू होंगे। प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार ने आदेश जारी किए हैं।
यहां भी मिली रियायतें
- शादी समारोह में अब 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
- रेस्टोरेन्ट उपलब्ध क्षमता अनुसार सुबह 9 बजे से रात 10बजे तक खुल सकेंगे।
- सिनेमा हॉल्स थियेटर/मल्टीप्लेक्स को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक केवल उन व्यक्तियों के लिए खोलने की अनुमति होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम-से-कम 1 डोज लगवा ली हो।
- जिम / योगा सेंटर को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक केवल उन व्यक्तियों हेतु खोलना आनुमत होगा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम-से-कम 1 डोज लगवा ली हो।
- प्रदर्शनी/सामाजिक कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक अधिकतम 200 व्यक्तियों की संख्या के साथ केवल उन व्यक्तियों के लिए अनुमत होगा।
- सार्वजनिक आयोजन यथा-राजनी तिक, खेल-कूद सम्बन्धी, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह/जुलूस/त्योहारोंस का आयोजन / मेलों/हाट बाजार की अनुमति नहीं होगी। इन पर पाबंदी जारी रखी गई है।
- हालांकि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी पूरे प्रदेश में जारी रहेगा।