कोटा में दिन दहाड़े लूट, कोचिंग संस्थानों से घिरे भीड़ भरे इलाके में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
महावीर नगर में फोटो स्टूडियो से चाकू की नौक पर बदमाश लूट ले गए तीन कैमरे

TISMedia@Kota कोटा में कोचिंग संस्थानों से घिरे भीड़ भरे महावीर नगर प्रथम में दो बदमाशों ने चाकू की नौक पर दिनदहाड़े एक फोटो स्टूडियों लूट लिया। ग्राहक बनकर आए इन बदमाशों ने दुकान में बैठे युवक को बातों में उलझाया और फिर चाकू की नोंक पर बंधक बना कर स्टूडियों में रखे कैमरे लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। दुकानदार ने डेढ़ लाख की कीमत के कैमरे लूटने की रिपोर्ट पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ेंः लड़की ने फंसाया, डॉन ने दी धमकी, भाई के पास कॉल आया तो सुलझी आत्महत्या की गुत्थी
कैमरे दिखाने के बहाने की लूट
फोटो स्टूडियो मालिक राहुल ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है। दुकान पर काम करने वाला ऑपरेटर निमेश वहीं बैठा हुआ था। इसी दौरान चेहरा ढ़के दो युवक दुकान में आए और कैमरा दिखाने के लिए कहा। निमेश जब कैमरे दिखाने लगा तो लड़कों ने तमाम ऊल जलुलू सवाल कर उसे बातों में फंसा लिया। करीब 20-25 मिनट बाद दोनों बदमाशों ने मौका देख निमेश के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसे अपने कब्जे में लेकर टेप से हाथ-पैर व मुंह बांध दिए। जिसके बाद वह स्टूडियो में रखे 3-4 कैमरे लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः फैसलाः 7 साल की भांजी के साथ रेप करने वाले मामा को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
पुलिस में मचा हड़कंप
लूट की वारदात कोचिंग संस्थानों से सटे भीड़ भरे इलाके में हुई। जिसके चलते घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अफसरों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया। लूटेरों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की। एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि राहुल बाहर गया हुआ था। दुकान में उसका दोस्त निमेश बैठा हुआ था। किराए से कैमरा लेने के बहाने आए युवकों ने आधे घंटे बाद चाकू दिखाकर 3 कैमरे लूट लिए। आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई है। जल्द ही खुलासा करेंगे।