लोकसभा अध्यक्ष की बड़ी पहलः राजस्थान के मनरेगा श्रमिकों के भुगतान के लिए 1254 करोड़ स्वीकृत
स्पीकर बिरला ने की थी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह से चर्चा

TISMedia@Kota केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्रालय ने राजस्थान के मनरेगा श्रमिकों के वेतन भुगतान के लिए 1254 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के बीच इस बारे में गुरूवार को आयोजित बैठक में चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़ेंः सोगरिया स्टेशन से 14 फरवरी को चलेगी नई ट्रेन, लोकसभा अध्यक्ष करेंगे दिल्ली के लिए रवाना
विगत दिनों स्पीकर ओम बिरला के संज्ञान में प्रदेश के मरेगा श्रमिकों को भुगतान नहीं होने की जानकारी आई थी। राजस्थान में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्रालय की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान स्पीकर बिरला ने इस बारे में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की थी।
यह भी पढ़ेंः एक्सप्रेस-वे पर राजधानी की स्पीड से दौडेंगी गाड़ियां, चार घंटे में पहुंच जाएंगे कोटा से दिल्ली
बैठक में स्पीकर बिरला ने कहा था कि भुगतान में देरी के कारण मनरेगा श्रमिकों को परेशानी हो रही है। इस पर मंत्री गिरीराज सिंह ने तत्काल राशि स्वीकृत करने की बात कही थी। मंत्री गिरीराज सिंह ने अब स्पीकर बिरला को पत्र लिख कर राशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी है। पत्र में गिरीराज सिंह ने बैठक का हवाला देते हुए लिखा कि 11 फरवरी को राजस्थान को मनरेगा श्रमिकों के वेतन भुगतान के लिए 1254 करोड़ रूपए स्वीकृत कर दिए गए हैं।