बाबा को जादूगर की चुनौतीः चमत्कार नहीं सब साइंस ट्रिक हैं, गुमराह न करें धीरेंद्र शास्त्री
कोटा में जादूगरी दिखाने आए जादूगर सिकंदर ने दी बागेश्वर धाम प्रमुख को चुनौती

TISMedia @Kota बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार पर लगातार सवाल उठते ही जा रहे हैं। नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के बाद अब एक जादूगर ने भी बाबा को चुनौती दे डाली। कोटा में जादू दिखाने आए जादूगर सिकंदर ने बागेश्वर धाम प्रमुख को चुनौती देते हुए कहा है कि वह लोगों को गुमराह करना बंद करें।
यह भी पढ़ेंः बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
कोटा में अपने जादू का प्रदर्शन करने आए जादूगर सिकंदर ने बागेश्वर पीठ के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां सिर्फ साइंस की ट्रिक अपनाई जाती है जो कि हर जादूगर जानता है और अपने प्रदर्शनों में भी दिखाता है। जादूगर सिकंदर ने कहा कि अगर धीरेन्द्र शास्त्री कोई चमत्कार करके दिखाएं तो मैं भी उन्हें इनाम देने को तैयार हूं। जादूगर ने कहा कि चमत्कार के नाम पर न सिर्फ आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, बल्कि खुलेआम अंधविश्वास का खेल चल रहा है। सिकंदर ने कहा कि पहले वीरेंद्र शास्त्री कहते थे कि उनके देवी दरबार में यह चमत्कार हो रहे हैं, हालांकि अब अपने बयान में उन्होंने कहा कि वह कोई चमत्कार नहीं करते।
यह भी पढ़ेंः बेटी की जिंदगी पर भारी पड़ी संविदा की नौकरी, मां-बाप ने नहर में फेंक मार डाला
धर्म के नाम पर खिलवाड़
यह सब साइंस की ट्रिक होती है जो कोई भी जादूगर जानता है। उन्होंने कहा कि हम कई सवाल लेकर चुनौती देते हैं। हम भी लोगों को जादू दिखाते हैं ऐसे में कई बार लोगों को लगता है कि हम उनकी समस्याओं का हल कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता। हम अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। सनातन का नाम लेकर मामले को दूसरी दिशा देने की कोशिश की जा रही है। जो गलत है।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की बत्ती गुल, मोमबत्ती से चला रहे काम
अंधविश्वास दूर करना अब भी चुनौती
उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी जादूगर सिकंदर ने कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है। जिसे आज संरक्षण की जरूरत है। तंत्र, मंत्र, भूत प्रेत से इसका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है। लोगों को अंधविश्वास से बचाना हमारे जादुई मिशन का मुख्य उद्देश्य है। लेकिन, लोगों में फैले अंधविश्वास को दूर करना इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है। जिसका फायदा कुछ चालाक प्रवृति के लोग मासूमों को ठगने और उन्हें धोखे से फंसाने में करते हैं।