कोटा में विजिलेंस टीम पर हमला करने के 8 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

पुलिस ने सांगोद, बूढ़ादीत व कनवास में की कार्रवाई

कोटा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच करने गई विजिलेंस टीम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने समेत कई मामलों में फरार चल रहे 8 आरोपियों को पुलिस ( kota police ) ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।

Read More: आखिर क्यों किसान ने बसने से पहले ही उजाड़ दिया 6 बीघा संतरे का बाग, पढि़ए, सपने और गुस्से का कनेक्शन

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि सांगोद क्षेत्र में कुंदनपुर रोड पर विजिलेंस टीम बिजली चोरी की जांच करने गई थी। जहां कुछ लोगों ने अधिकारी व कर्मचारियों से मारपीट कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के ग्यारह दिन बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसी मामले को लेकर सोमवार को विद्युतकर्मियों ( Peoples Attack on Electricity employees ) ने कोटा में प्रदर्शन ( protest ) कर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए असरार अहमद, अब्दुल जब्बार, मजीद भाई, मुस्ताक अहमद व मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया है।

Read More: ये क्या बोल गए सांसद जोशी: धारीवाल को ही ठहरा दिया कोटा की बदहाली का जिम्मेदार

इसी तरह बूढ़ादीत के बड़ौद में बिजली चोरी की जांच के दौरान मारपीट के मामले में शाहरुख व अशरफ उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले में फरार रिजवान की तलाश जारी है। वहीं, कनवास उपखण्ड क्षेत्र के सावनभादौ निवासी सरपंच पति दुष्यंत शर्मा उर्फ प्रमोद को गिरफ्तार किया है। बाद में सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया । जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!