#Kota धारीवाल के रोड शो पर मचा बवाल, भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

कोटा. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का रोड शो विवादों में घिर गया है। शहर में महामारी एक्ट और धारा 144 लागू होने के बावजूद कांग्रेस के दिग्गज नेता के रोड शो निकालने पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया। कोटा नगर निगम चुनाव समन्वयक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने धारीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही।
Read More: एसीबी ने 10 लाख की घूस लेते सिपाही को रंगे हाथ दबोचा
तार-तार हुआ हैल्थ प्रोटोकॉल
राजेंद्र राठौड़ ने धारीवाल के रोड शो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए सूबे के जिम्मेदार मंत्री ने न सिर्फ नियमों को ताक पर रख दिया बल्कि, जनता की सेहत से भी खुलकर खिलवाड़ किया है। एक तरफ तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ने की घोषणा कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत यह है कि उनके सबसे उम्रदराज मंत्री हेल्थ प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर चुनावी रोड शो कर रहे हैं।
आचार संहिता की भी उड़ी धज्जियां
राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि यूडीएच मंत्री शांति ने रोड शो के लिए कोई अनुमति नहीं ली। प्रशासनिक अधिकारी उनके इस कदर दवाब में हैं कि प्रतिबंध के बावजूद धारीवाल के रोड़ शो में लाउडस्पीकर का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। रोड शो में कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह ताक पर रख दिया गया। धारीवाल के साथ चल रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता बिना मास्क घूम रहे हैं।
कांग्रेस का मुखौटा उतरा
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कोटा में नगर निगम चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने असल चेहरा दिखा दिया। एक तरफ तो राजस्थान सरकार प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण फैलने की दुहाई देकर चुनाव रुकवाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गई थी, लेकिन कोटा में जब साख दांव पर लगी तो उसे बचाने के लिए मैदान में कूदे कोरोना संक्रमण और सरकार की ओर से बनाई गई कोविड गाइडलाइन की पालना तक करना भूल गए। उन्होंने दावा किया कि शहर की धारीवाल के रोड शो ने लोगों की जिंदगियों को संकट में डाल दिया है।
मुख्यमंत्री के अभियान की निकाली हवा
राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को सीएम कोरोना के खिलाफ जंग की शुरुआत करते हैं। मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं का नारा लगाते हैं, लेकिन 26 और 27 अक्टूबर को उनके ही मंत्री सीएम के जन आंदोलन को पलीता लगा बिना मास्क के कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए पूरे शहर में खुलेआम घूमते हैं। राठौड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों जब अग्रवाल समाज के लोग अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा निकाल रहे थे तो पुलिस ने पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी तक कर डाली, लेकिन ताज्जुब है कि दो दिन से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शहर में घूम रही यह भीड़ किसी को दिखाई नहीं दे रही। शहर में धारा 144 लागू है। जिसके मुताबिक पांच से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते तो फिर रोड शो की इजाजत कैसे दी गई।