BIG News: कोटा सेंट्रल जेल में खुलेगा पेट्रोल पम्प, संचालन करेंगे कैदी
-महानिरीक्षक कारागार ने किया केन्द्रीय कारागृह कोटा का निरीक्षण
कोटा. कोटा सेंट्रल जेल इन दिनों अपनी योजनाओं व नवाचारों के लिए फिर से चर्चाओं में है। जेल प्रशासन ने कैदियों को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। यहां कैदियों को रोजगार से जोडऩे के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत जेल प्रशासन ने अब पेट्रोल पम्प खोलने का निर्णय लिया है। यह हाड़ौती का पहला पेट्रोल पंप होगा जिसके संचालन की भागडोर कैदियों के हाथों में सौंपी जाएगी। जेल महानिरीक्षक विक्रम सिंह ने गुरुवार को केन्द्रीय कारागृह के निरीक्षण के दौरान यह घोषणा की है।
Read More: Diwali 2020: दीपावली की रोशनी में चार चांद लगाएंगे जेल में बने ये खास दीपक
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि महानिरीक्षक ने जेल में चलाये जा रहे बंदी सुधारात्मक नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने जेल अस्पताल, उद्योगशाला, जेल पुस्तकालय, बंदी कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, केरला आयुर्वेदिक एवं पंचकर्मा थैरेपी सेंटर, अत्याधुनिक बंदी भोजनशाला व इको फ्रेंडली दीपक यूनिट सहित कारागृह के सभी वार्डांे का निरीक्षण किया।
फिल्मी गीतों की दी प्रस्तुति
इसके बाद कारागृह के बंदी मनोरंजन कक्ष में बंदियों द्वारा संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानिरीक्षक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। बंदी अकरम ने ‘ये हौंसला कैसे झुकेÓ सरीखे सदाबहार गानों से अतिथियों का मन मोह लिया। वहीं बंदी पुरालाल ने गुलाबी आंखें,मेरे रश्के कमर गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। महानिरीक्षक ने बंदियों की समस्या जानी तथा कारागार विभाग में कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे स्टॉफ की परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिलाया।
BIG News: चुनाव आयोग ने थमाया मंत्री को नोटिस, धारीवाल बोले-मेरा क्या कसूर
बंदियों को हुनर सिखाने का प्रयास
उन्होंने बताया कि कोटा कारागृह की उद्योगशाला में बंदियों को अधिक से अधिक हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जब भी वे कारागृह से बाहर जाएं तो उनके सामने आजीविका कमाने की समस्या न रहे।
Read More: Nagar Nigam Election : धारीवाल ने फिर साधा निशाना: बोले- हार के डर से घरों में दुबके भाजपाई
बच्चों को दिलाएंगे छात्रवृति
महानिरीक्षक सिंह ने बताया कि बंदियों की मजदूरी बढ़ाने, सुविधाजनक कम्बल एवं बिस्तर उपलब्ध करवाने तथा बंदियों के बच्चों को कारागार विभाग की ओर से छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिसे अगले सत्र से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
महानिरीक्षक कारागार ने कोटा जेल बैण्ड ऑकेस्ट्रा को अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बंदियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान मुख्यालय कार्यालय अधीक्षक मूलसिंह, जेल उपाधीक्षक श्रवण सिंह जाट, प्रशिक्षु उपाधीक्षक वैभव भारद्वाज सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।