कोटा में 3 हजार लीटर नकली घी पकड़ा, नामचीन ब्रांडों की पैकिंग में होता था सप्लाई
कोटा. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलावटखारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। जगह-जगह छापेमारी कर उनके मंसूबे पर पानी फेर रही है। सोमवार को डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दादाबाड़ी स्थित एक मकान में छापा मार 3 हजार लीटर नकली घी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
BIG News: कोटा में 300 किलो मिलावटी मावा पकड़ा
सीएमएचओ बीएस तंवर ने बताया कि दादाबाड़ी शास्त्री नगर में स्थित एक मकान में बड़ी मात्रा में नकली घी बनाया जा रहा था। जिसे संभवत: त्योहारी सीजन में खपाया जाना था। मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के साथ मकान पर छापा डाल नकली घी बरामद किया। साथ ही मौके से कई प्रचलित ब्रांड के पैकेट सहित कई सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने मौके से आरोपी राजू सोनी को गिरफ्तार किया है। नकली घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
BIG News : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: 2021 में मिलेगी छुट्टियों की सौगात
नामचीन ब्रांडों की पैकिंग में होता था सप्लाई
सीएमएचओ तंवर के अनुसार नकली घी प्रचलित ब्रांडों की पैकिंग में सप्लाई किया जाता था। अधिकतर मात्रा में यह घी ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता है। दीपावली नजदीक होने से घी व तेल की डिमांड अधिक रहती है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी नकली घी बनाकर बेच रहे थे। मोटे मुनाफे के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।