BIG News: आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम, राजस्थान में 3 दिन बंद रहेगा इंटरनेट
कोटा. ऑनलाइन सेवा से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। प्रदेश में तीन दिन तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इससे आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं या प्रभावित हो सकते हैं। हम आपको बता दें, 6 नवंबर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा होने को है। दरअसल, 5,438 कांस्टेबल भर्ती के लिए 6 से 8 नवंबर तक परीक्षा के कारण तीनों दिन इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी।
Read More: कोटा अधरशीला में सो रहे व्यक्ति की सिर कुचलकर नृशंस हत्या
राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 17 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया था। इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन, कोरोना के हालात नहीं सुधरे। आखिरकार अब यह परीक्षा 6 नवंबर से आयोजित कराई जा रही है।
Read More: कोटा में 2.50 करोड़ की संपति को 49 लाख में बेचा, 3 नटवरलाल गिरफ्तार
गुर्जर आंदोलन ( Gurjar Aandolan ) के कारण रद्द होने की अफवाह
परीक्षा कार्यक्रम तीसरी बार घोषित किया गया तो गुर्जर आंदोलन के कारण कई जिलों में इसके आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे। इस दौरान परीक्षा रद्द करने तक की अफवाह उड़ी, लेकिन सरकार ने फिलहाल कदम पीछे नहीं खींचे है। पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर को तीन पारियों में आयोजित कराई जाएगी।
BIG News: राजस्थान में गुर्जरों ने उखाड़ी पटरियां, रेलवे ने बदले ट्रेनों के रूट
नेगेटिव मार्किंग होगी
भर्ती परीक्षा 100 अंक की होगी। इसमें लिखित परीक्षा के 75 अंक होंगे और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। पुलिस प्रशासन कोटा सहित परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले सभी शहरों में इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारी में जुटा है।