तस्करों के निशाने पर रेगिस्तान का जहाज, पुलिस ने दबोचा तो मिले दर्दनाक हालात
-राजस्थान में पकड़ में आया ऊंट तस्कर गिरोह
-ट्रक में ठूस-ठूस कर भरे थे 19 ऊंट, 2 की मौत
हनुमानगढ़. राज्य पशु घोषित किए गए ऊंटों की तस्करी ( Camel smuggling ) चिंता का विषय बनती जा रही है। ऊंट के वध पर अंकुश के लिए राज्य में कानून लागू होने के बावजूद भी रेगिस्तान के जहाज ऊंट की तस्करी रुक नहीं रही है। इससे अब उनके वजूद पर संकट आ गया है। राजस्थान के ऊंट की तस्करी प्रदेश में और बाहर बड़े पैमाने पर की जा रही है। हनुमानगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के चंगुल से 17 ऊंटों को मुक्त कराया है। साथ ही 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पल्लू पुलिस ने बताया कि ट्रक में ऊंटों को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था, जिन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। दम घुटने की वजह से 2 ऊंटों की मौत हो गई।
Read More: दिवाली पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, मुंह खोलने पर मां-बेटी को जान से मारने की धमकी
पुलिस के अनुसार ट्रक में सवार तस्कर यूपी निवासी जावेद, इमरान और सारिम कुरैशी नाकाबंदी तोड़ भाग गए थे, पुलिस ने पीछा कर तीनों तस्करों को पकड़ लिया। तस्करों के खिलाफ राजस्थान ऊंट (वध का प्रतिषेध और अस्थाई प्रवासन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।