सुबह ड्यूटी को निकला बेटा दोपहर को कफन में घर पहुंचा, खून से सनी लाश देख बूढ़ी मां को लगा सदमा
कोटा. रामगंजमंडी-सुकेत रोड पर मंगलवार सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और लोगों से मामले की जानकारी लेकर शव रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की।
Read More: दर्दनाक मौत: आग का गोला बना कमरा, दादी-पौता जिंदा जला, खौफनाक मंजर देख कांप उठा कलेजा
रामगंजमंडी थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि मारुति नगर निवासी हरीश सातलखेड़ी सरकारी विद्यालय में यूडीसी के पद पर कार्यरत था। वह सुबह बाइक से विद्यालय के लिए निकला था। इसी दौरान सुकेत रोड पर वह ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जबकि, मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामगंजमंडी-सुकेत रोड पर आगे ट्रैक्टर और पीछे ट्रक चल रहा था। मृतक दोनों वाहनों के बीच से अपनी बाइक निकालने की कोशिश के दौरान ट्रक की चपेट में आ गया। मृतक ने हेलमेट पहन रखा था जो हादसे में चकनाचूर हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरार चालक की तलाश की जा रही है। उसके पकड़ में आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
Read More: रिश्तों का कत्ल: जवान बेटे की हत्या और लाश ठिकाने लगाने में प्रेमी का दिया साथ, मां और भाई गिरफ्तार
परिवार में एकलौता था मृतक
हरीश परिवार में एकलौता था। वह अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी व दो मासूम बच्चे छोड़ गया। उसके पिता सरकारी सेवा में कार्यरत थे।, जिनकी अचानक मौत के बाद हरीश की अनुकम्पा में नौकरी लगी थी। मृतक मूलरूप से गोयंदा गांव का रहने वाला था जो कई सालों से रामगंजमण्डी में मारुति नगर पेट्रोल पंप के पास रह रहा था। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। बूढ़ी मां बेटा खोने के सदमे से बेसुध रही। पत्नी व बच्चों की चित्कार से लोगों का कलेजा कांप उठा।