गैंगस्टर की खिसकी जमीन, चौथ मांगने पर मिली जेल

कोटा. रेलवे कॉलोनी पुलिस ने बुधवार को लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर भू-माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि सोगरिया रोड स्थित विनायक धाम प्रताप टाउनशिप निवासी परिवादी महेंद्र सिंह जादौन ने 26 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि भीमगंजमंडी स्थित गुरुद्वारा निवासी सोनू उर्फ सतविंद्र सिंह उर्फ काजू ने उसे भूखण्ड खाली करने व 10 लाख रुपए देने की धमकी दी। घटना की गंभीरता देखते हुए एएसपी प्रवीण जैन व पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड के सुपरविजन में आरपीएस रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी एन प्रवीण नायक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Read More: कोटा पुलिस ने दबोचा चाकूबाज ‘तोता’
हिस्ट्रीशीटर है भू-माफिया
भू-माफिया सतविंद्र सिंह स्टेशन क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ शहर के विभन्न थानों में जमीनों पर कब्जा करने, चौथ वसूली, जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने, जमीन मालिकों को धमकाने व उनसे पैसे वसूलने सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।