सीवरेज के गहरे गड्ढे में डूबे पांच बच्चे, एक की मौत
कोटा. शहर के काला तालाब इलाके में सीवरेज लाइन के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से एक14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पिता का आरोप है कि गड्ढे के पास बड़े-बड़े टीले बने हैं, जिसमें उसके बेटे का पैर फिसला और वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे नहीं बचाया इसलिए उसकी मौत हो गई। जबकि पुलिस का कहना है कि बालक खेलने गया या नहाने गया फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पिता ने अभी तक किसी एजेंसी, ठेकेदार या व्यक्ति के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
Read More: सब्जी दिलाने के बहाने बुलाकर विवाहिता से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के काला तालाब में सीवरेज लाइन के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से काला तालाब निवासी मोहित (14) की मौत हो गई। पिता मुरली का कहना है कि कि सीवरेज लाइन का कार्य चल रहा है, जिसके चलते जगह-जगह गड््ढे खुदे पड़े हैं और उनमें पानी भरा हुआ है। सुबह बच्चे सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे के पास खेल रहे थे। इस दौरान मोहित का पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गया। यहां काम रहे श्रमिकों ने ध्यान नहीं दिया। पता चलने पर लोगों की मदद से बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहीं, श्रमिकों का कहना है कि दोपहर में पांच बच्चे गढ्डे में नहाते समय डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए वो टैंक में कूद गए। चार बच्चों को बचा लिया।
Read More: मामा ने किया भांजी का अपहरण, कोर्ट मैरिज से था नाराज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बालक कैसे डूबा, स्पष्ट नहीं
डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि मृत बालक के पिता ने पुलिस को अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है इसलिए किसी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू कर दी है। बालक खेलने गया या नहाने और उसका पैर कैसे फिसला यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। परिजन रिपोर्ट देंगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।