कोटा मेडिकल कॉलेज को चमकाने उतरी में एलन स्वच्छता ब्रिगेड, तपती दोपहरी में हटाए झाड़ खरपतवार

न्यू मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने किया श्रमदान

TIS Media@Kota देश भर में शिक्षा की लौ जला रहे कोटा के कोचिंग संस्थान शहर के शैक्षणिक परिसरों की काया पलटने में भी जुटे हैं। ग्रीन कोटा, क्लीन कोटा अभियान को आगे बढ़ाते हुए एलन करियर इंस्टीट्यूट की एलन स्वच्छता ब्रिगेड ने शुक्रवार को न्यू मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में सफाई अभियान चलाया। छात्रावास परिसर के अंदर और बाहर उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों और खर पतवार को उखाड़ने के साथ-साथ गहन सफाई अभियान चला पुरे परिसर को चकाचक कर दिया।

Read More: KotaCoaching: कोरोना के कहर से कराह रही शिक्षा नगरी, एक लाख लोगों की छिनी रोजी रोटी

न्यू मेडिकल कॉलेज में जगह-जगह उगी खरपतवार और झाड़ियां हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए खासी परेशानी का सबब बन रही थी। हॉस्टल्स के अंदर और बाहर उग रही झाड़ियों से घातक कीड़े-मकोड़ों और सांप-बिच्छुओं का लगातार खतरा बना हुआ था। इसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स ने एलन स्वच्छता ब्रिगेड के साथ मिलकर सफाई अभियान शुरू किया। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के साथ एलन स्वच्छता ब्रिगेड ने सफाई कार्य शुरू किया। यहां छात्राओं के कमरों की बाहर की दीवारें, कूलर स्टैंड के आस-पास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई थीं। खाली मैदानों में घनी घास व खरपतवार होने के कारण वहां जाना दूभर हो गया था।

Read More:  VMOU: यूनिवर्सिटी कैंपस में डवलप होगा कोटा का तीसरा ऑक्सीजोन

झाड़ियों में छिप गई 10 फीट ऊंची दीवार 
एलन स्वच्छता ब्रिगेड ने जब न्यू मेडिकल कॉलेज गर्ल्स हास्टल में काम शुरू किया तो स्टूडेंट्स भी आगे आए और उन्होंने भी अपने हॉस्टल को साफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कमरों के बाहर हो या कोरिडोर तथा सड़क हर जगह की गंदगी हटाई गई और कुछ ही घंटों में गर्ल्स हॉस्टल की अलग ही छटा नजर आई। पहले 10 फीट तक दीवारें नहीं दिख रहीं थी, लेकिन सफाई होते ही वह दिखने लगी। मेडिकल कॉलेज की को-वॉर्डन डॉ.भावना ने बताया कि सफाई की समस्या बनी हुई थी और छात्राएं लगातार शिकायत कर रही थीं। इसे देखते हुए एलन स्वच्छता ब्रिगेड की मदद से सफाई शुरू की गई है, इससे कैंपस अच्छे दिखने लगे हैं। स्वच्छता ब्रिगेड के कॉर्डिनेटर आशीष विजय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अगले तीन दिन तक सफाई का कार्य होगा। इसके तहत हॉस्टल्स और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई की जाएगी। स्वच्छता ब्रिगेड पिछले तीन वर्षों से शहर की स्वच्छता को समर्पित होकर काम कर रही है। कोविड के दौरान भी सीमित मात्रा में यह कार्य संचालित किया जा रहा है।

Allen Career Institute, Allen Swachhta Brigade,  Kota New Medical College, Kota News, Latest News, Hindi News Kota, TIS Media, kota Coaching

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!