कोरोनाः राजस्थान में फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 7359 नए पॉजिटिव, 31 की मौत

राजधानी जयपुर में 1201 और जोधपुर में 1144 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

कोटा. राजस्थान में शुक्रवार को भी कोरोना ने जमकर कहर बरपाया। राजधानी जयपुर और मुख्यमंत्री के गृह जिले में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अकेले जोधपुर में 1144 नए पॉजिटिव मिले। जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं राजधानी जयपुर में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार से ऊपर ही रहा। यहां 1201 नए पॉजिटिव मिलने के साथ ही दो लोगों की मौत हो गई।

17 जिलों के हालात भयावह 
राजस्थान के सभी 33 जिलों में कोरोना कहर बरपा रहा है। 17 जिलों के हालात तो सबसे ज्यादा भयावह हैं। यहां 100 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधान जयपुर में शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा 1201 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि कोरोना का दूसरा बड़ा विस्फोट खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जनपद जोधपुर में हुआ। शुक्रवार को यहां 1144 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। उदयपुर में 792 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: श्मशान में कम पड़ गई लकड़ियां, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा कई दिन का इंतजार  

हाड़ौती के हाल भी बदहाल 
शुक्रवार को कोटा संभाग में 954 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। हाड़ौती में सबसे ज्यादा बुरा हाल कोटा का है। यहां शुक्रवार को 664 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक एक भी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई। हाड़ौती में बारां जिला नया कोरोना हब बनता जा रहा है। शुक्रवार को बारां में 152 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं बूंदी में 48 और झालावाड़ में 90 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 0744-2505555 और 9414037200 नंबरों पर फोन घुमाओं कोरोना की दवा मुफ्त पाओ  

कोरोना के कहर से जूझ रहे जिले 
राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार को 342 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि अलवर में 271, बासंवाड़ा में 25. बाड़मेर में 26, भरतपुर में 95, भीलवाड़ा में 254, बीकानेर में 186, चित्तौड़गढ़ में 100, चुरु में 10, दौसा में 55, धौलपुर में 355, डूंगरपुर में 257, गंगानगर में 79, हनुमानगढ़ 110, जैसलमेर में 28, जालौर में 18, झुंझनू में 45, करौली में 42, नागौर में 78, पाली में 149, प्रतापगढ़ में 73, राजसमंद में 149, सवाई माधोपुर में 87, सीकर में 142, सिरोही में 204, टोंक में 88 और उदयपुर में 792 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

यह भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना वायरस पर नहीं हो रहा वैक्सीन का असर, बड़ी मुसीबत में फंसी पूरी दुनिया  

31 लोगों की मौत 
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 31 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा उदयपुर और जोधपुर में 5-5, अजमेर में 3, बाड़मेर, सीकर, करौली और बाड़मेर में 2, चित्तौड़गढ़, चुरु, दौसा, धौलपुर, जालौर, नागौर, राजसमंद,सवाई माधोपुर, झुंझनू में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि शुक्रवार को सूबे में कुल 7359 नए कोरोना संक्रमित मिले।

Related Articles

One Comment

  1. अब तो 15-20 दिन का लॉकडाउन लगाना ही विकल्प है,, लोगों को तब ही समझ आएगी कोरोना को बेहद ही हल्के में ले रहे है लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!