हत्याः नाबालिग बेटे ने हिस्ट्रीशीटर पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला

  • रोज दारू पीकर घर में झगड़ा करता था, मां को छोड़ने की दे रहा था धमकी
  • नाबालिग बेटे ने सोते समय पिता पर कुल्हाड़ी से दर्जनों वार कर मारा

कोटा. हिस्ट्रीशीटर बाप की हरकतों से आजिज आकर नाबालिग बेटे ने उसे शुक्रवार को मौत के घाट उतार दिया। बेटे के मन में पिता के प्रति इस कदर नफरत भरी हुई थी कि जब हिस्ट्रीशीटर गहरी नींद में सो रहा था तो नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी से दर्जन भर से ज्यादा ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। 

यह भी पढ़ेंः कोरोनाः राजस्थान में फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 7359 नए पॉजिटिव, 31 की मौत  

अक्सर होता था घर में झगड़ा 

इटावा थानाधिकारी बजरंग लाल ने बताया कि 45 वर्षीय आबिद उर्फ पप्पया थाने का पुराना हिस्ट्रीशीटर था। वह गैता रोड पर ढाबा चलाता था। परिवार में पत्नी व दो बेटे व एक बेटी है। आबिद अक्सर कर शराब पीकर घर में झगड़ा करता रहता था। जिससे उसका परिवार बुरी तरह परेशान हो चुका था। जब आबिद की पत्नी उसे रोकने की कोशिश करती तो वह उसे छोड़ने की धमकी देने लगता था। इससे परेशान होकर आबिद का नाबालिग बेटा घर छोड़कर चला गया था, लेकिन परिजनों ने उसे काफी कोशिश के बाद ढ़ूंढ़ निकाला। गुरुवार को भी रिश्तेदार के यहां शादी के कार्ड बांटने के लेकर घर में झगड़ा हो गया था।

रात में उतारा मौत के घाट 
आबिद गुरुवार की रात भी शराब पीकर घर पहुंचा। इसके बाद उसने कार्ड बांटने को लेकर घर में झगड़ा किया और फिर कमरे में जाकर सो गया। इससे आबिद का बेटा इस कदर भड़क गया कि रात 3.30 बजे उसने नशे में धुत्त होकर सो रहे अपने पिता पर कुल्हाड़ियों से दर्जनों वार कर डाले। जिससे आबिद की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब पांच बजे जब आबिद की पत्नी की आंख खुली तो उसने आबिद की खून से सनी लाश कमरे में पड़ी देखी। तब जाकर लोगों को आबिद की हत्या का पता चला।

यह भी पढ़ेंः नए स्ट्रेन से हो रही कानों और आंखों की क्षमता कम, कोरोना की दूसरी लहर ले रही भयानक रूप  

बेटे ने कबूली हत्या 
थानाधिकारी बजरंग लाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही इटावा थाना पुलिस तड़के ही आबिद के घर पहुंच गई। हत्यारे का सुराग लगाने के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर बुला ली गई, लेकिन घर के बाहर खून के निशान या हत्यारे का कोई भी सुराग नहींं मिला तो परिजनों पर शक हुआ। जब सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई तो आबिद के बेटे ने पिता की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी नाबालिग बेटे ने बताया कि उसका पिता रोज दारू पीकर आता और घर में सभी से मारपीट करता। घर में ही नहीं वह शराब के नशे में बाहर भी लोगों से लड़ता रहता और जब थाने में शिकायत होती तो पुलिस घरवालों से पूछताछ करती। उन्हें थाने ले जाती। जिससे वह खासी बेइज्जती महसूस करता था। गुरुवार रात को आबिद ने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी को छोड़ने की बात कही तो बेटे को गुस्सा आ गया और उसने पिता की हत्या कर डाली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!