Kota Junction : 11 महीने से बंद प्लेटफॉर्म-4 का गेट, ट्रेन तक पहुंचने का लंबा चक्कर यात्रियों को कर रहा घनचक्कर

– भाजपा जिला मंत्री आशा चतुर्वेदी ने डीआरएम से की मुलाकात
– प्लेटफॉर्म 4 का गेट खोलने की मांग

TISMedia@Kota.  कोरोनाकाल से बंद पड़े कोटा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 के गेट खोलने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीआरएम से शिष्टाचार भेंट की। पदाधिकारियों ने यात्रियों की परेशानियों व तकलीफों से उन्हें रूबरू करवाया। इस पर डीआरएम ने जल्द ही समाधान का भरोसा दिलाया।

Read More : मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर नाम बदलकर महाराष्ट्र में रह रहा था महिला मित्र के साथ, कोल्हापुर से किया गिरफ्तार

भाजपा जिला मंत्री आशा चतुर्वेदी व एडवोकेट महेंद्र सिंह निर्भय कार्यकर्ताओं के साथ कोटा रेलवे स्टेशन पहुंच डीआरएम पंकज शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर पिछले 11 माह से बंद प्लेटफॉर्म नम्बर-4 का गेट यात्रियों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में युवाओं के साथ वृद्ध, महिला व बच्चे भी शामिल होते हैं। ऐेसे में उन्हें निर्धारित प्लेटफार्म पर जाने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को अपने भारी-भरकम सामान के साथ पहले पुलिया की लंबी सीढिय़ा चढऩी पड़ती है फिर टिकट काउंटर पर पहुंचा पड़ता है। इसके बाद रास्ते में आने वाले कई प्लेटफार्म पार कर निर्धारित प्लेटफार्म जहां उनकी ट्रेन आनी होती है। वहां पहुंचना पड़ता है। जिसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है।

Read More : कोटा में आधी रात बदमाशों ने ATM पर बोला धावा, पैसे लूट न सके तो मशीन पर उतारा गुस्सा

चतुर्वेदी ने कहा कि ट्रेन छूट जाने की आशंका से यात्री हड़बड़ाहट में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। रेलवे प्रशासन ने यह कवायद संक्रमण की रोकथाम को लेकर की थी, लेकिन आज स्थिति सामान्य हो चूकी है। सरकार ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया गया है। लोग भी महामारी को लेकर जागरूक हैं और गाइड लाइन की पूरी शिद्दत से पालना कर रहे हैं। ऐसे में प्लेटफार्म-4 के मुख्य दरवाजे को बंद करने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। यात्रियों की सुविधा के लिए इस प्लेटफार्म को तुरंत खोल दिया जाना चाहिए। इस पर डीआरएम शर्मा ने जल्द ही प्लेटफार्म-4 का गेट खोलने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!