कोटा में फिर हुई चाकूबाजी, बदमाशों ने अपहरण कर युवक पर किए ताबड़तोड़ वार
कोटा. जरा-जरा सी बात पर चाकू मारने के लिए कुख्यात रहे कोटा के अपराधी एक बार फिर पुराने ट्रेंड से वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। कोटा के लोग छोटी बात और जरा सी कहासुनी पर सब्र खोने लगे हैं। चाकुओं से किसी का भी सीना छलनी करने से नहीं चूक रहे। बीते नवम्बर माह में शहर में चाकूबाजी की एक दर्जन से अधिक वारदातें हो चूकी है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिसम्बर माह की शुरुआत ही चाकूबाजी से हुई है। प्रेमनगर इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। आरोपियों ने एक युवक को घेरकर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद बदमाश घायल युवक का अपहरण कर ईंट-भट्टे पर ले गए, जहां चाकू, लठ व पत्थरों के वार से अधमरा कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुंरत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। हालांकि पुलिस ने 8 घंटे में ही जानलेवा हमला करने के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Read More: रिश्तों का कत्ल: कोटा में भतीजे ने फूफा को उतारा मौत के घाट
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि गोबरिया बावड़ी निवासी घायल सुनिल पांचाल ने दिए पर्चा बयान में बताया कि वह अपने दोस्त लखन के साथ बाइक से गोबरिया बावड़ी जा रहा था। तभी, प्रेमनगर प्रथम पुलिया पर सामने से बाइकों पर 6 युवक आए और मारपीट करने लगे। इसी बीच अरमान उर्फ डब्बू ने चाकू से वार किया जो मेरे पेट में बायीं तरफ लगा। इसके बाद बदमाश मुझे अपने साथ बाइक पर ईंट-भट्टे ले गए। जहां चाकू, लठ और पत्थरों से मुझ पर हमला कर अधमरा कर दिया। इसी बीच मेरे भाई योगेश पांचाल के आने पर आरोपी मुझे मृत समझ भाग गए।
Read More: सब्जी दिलाने के बहाने बुलाकर विवाहिता से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
एसपी पाठक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इसी बीच मुखबिर से आरोपियों के आकाशवाणी स्थित कलंदरी दरगाह के पास झाडिय़ों में पीछे होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने दबिश देकर गोविंद नगर निवासी आरोपी अरमान हुसैन उर्फ डब्बू (19), मोहम्मद सरफराज उर्फ बिट्टू (22), आसिफ अहमद उर्फ मोटा (20), शानू खान उर्फ बंदर (20), तासिम हुसैन उर्फ भूरिया (22), मोहम्मद हुसैन उर्फ छोटू (19) को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन व हथियार जब्त किए हैं।
Murder: नाजायज रिश्तों की खुलती दिखी पोल तो प्रेमिका को उतार डाला मौत के घाट
पुलिस टीम में रह रहे
विज्ञान नगर थानाधिकारी अमर सिंह, बोरखेड़ा सीआई महेंद्र मीणा, गुमानपुरा सीआई मनोज सिकरवार, उद्योग नगर थाना इंचार्ज मोहम्मद इब्राहिम, साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी व जवान विशेष पुलिस टीम में शामिल रहे।