मौत की रफ्तार : हवा में दौड़ रही कार डम्पर से टकराई, 3 दोस्तों की मौत, 2 की हड्डियां चकनाचूर

जयपुर. शहर में रिद्धी-सिद्धी चौराहे के पास सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, दो जनों की हालत गंभीर है। कार में 5 दोस्त सवार थे और तेज रफ्तार से कार चला रहे थे। बेकाबू कार आगे चल रहे डंपर में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी युवक बुरी तरह फंस गए। इसमें तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि, घायल दो युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है। कार नंबर और मोबाइल के जरिए पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
Read More : जिंदगी पर भारी रफ्तार : हवा में दौड़ा रहे थे बाइक, 2 दोस्तों को खींच ले गई मौत, तीसरे की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार कार सवार पांच दोस्त रात साढ़े बारह बजे करीब गोपालपुरा चौराहे से गुर्जर की थड़ी की तरफ जा रहे थे। कार की काफी स्पीड से थी। रिद्धी-सिद्धी चौराहे के पास कार आगे चल रहे एक डंपर में घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए और तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दोस्त गंभीर घायल हो गए। नाइट कफ्र्यू होने के कारण सड़क पर आवाजाही न के बराबर थी। ऐसे में काफी देर तक सभी युवक कार में ही फंसे रहे। हादसे के करीब आधे घंटे बाद यहां से गुजर रहे राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार में फंसे तीनों युवकों के शव मोर्चरी में रखवाए।
Read More : पीएचईडी कर्मचारी को मिनी ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
कार में पुष्पेन्द्र कुमार, मुकेश, राकेश, विवेक और दलजीत सवार थे। हादसे में पुष्पेन्द्र, मुकेश और राकेश की मौत हो गई। जबकि, गंभीर घायल दलजीत और विवेक का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि हादसे में घायलों की कई हड्डियां टूट गईं हैं। सर्जरी कर उनकी जान बचाने की कोशिश की जा रही है। मृतक जयपुर और भरपुर के रहने वाले हैं। घायल और मृतक जयपुर और भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। कार और डंपर को पुलिस ने जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।