Rajasthan Board Exam : 15 मई से 15 जून के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

TISMedia@ जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 मई से 15 जून के बीच होंगी। वहीं, कक्षा 1 से 9वीं और 11वीं की परीक्षा जून में आयोजित होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी कर ली गई। परीक्षाएं 15 मई के आसपास शुरू होंगी और 15 जून तक खत्म हो जाएंगी। आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं पहले होती हैं और लिखित परीक्षाएं उसके बाद होती है। लेकिन, इस बार प्रायोगिक परीक्षा बाद में होगी। दरअसल, बोर्ड इस बार सीबीएसई परीक्षाओं के समय से ही परीक्षाएं करवाना चाहता है।

Kota : भगवान को पाने के लिए छात्र ने छोड़ा घर, पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोचा

1 से 9 और 11वीं की परीक्षा जून में होंगी
स्वामी ने कहा कि जल्द ही परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड एग्जाम के बाद कक्षा 1 से 9वीं और 11वीं की परीक्षा जून में आयोजित होंगी। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग एक जुलाई से फिर से नया सत्र शुरू करने की कोशिश में है, ताकि शिक्षा सत्र 2021-22 पर कोविड का प्रभाव न रहे। इसीलिए पाठ्यक्रम भी कम कर दिया गया है।

BIG News : पतंग में करंट : हाथ लगाते ही बालक को लगा बिजली का तेज झटका, गंभीर हालत में कोटा रैफर

21 लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
राज्यभर में करीब 21 लाख छात्रों ने 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए आवेदन किया है। इसमें 10वीं के लिए करीब 11 लाख स्टूडेंट्स और 10 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा देंगे। परिणाम जुलाई में जारी किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!