एसीबी का बड़ा धमाका : राजस्थान के दो RAS अफसरों को 5-5 लाख की घूस लेते दबोचा

-बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा व दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल गिरफ्तार

TISMedia@ जयपुर. एसीबी टीम ( Anti Corruption Bureau ) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के दो आरएएस अफसरों को घूस लेते ट्रैप किया है। ( ACB Trap RAS Officer ) फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है। दोनों के पास मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार सड़क निर्माण करने वाली एक कंपनी से दौसा जिले के बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा ( Bandikui SDM Pinki Meena ) और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल ( Dausa SDM Pushkar Mittal ) ने 5-5 लाख रुपए की घूस मांगी। कंपनी अधिकारियों ने कहा कि वे घूस देने की स्थिति में नहीं है। इस पर आरएएस अफसरों का कहना था कि अगर खर्चा करोगे तो काम शुरू होने से लेकर पेमेंट बनने तक किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। समय खराब किए बिना पैसे दे दो।

Kota : भगवान को पाने के लिए छात्र ने छोड़ा घर, पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोचा

पैसे दोगे तो नहीं होगी परेशानी
कहा जा रहा है कि बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल काफी समय से निर्माण ठेकेदार के काम में अड़चन लगा रहे थे। उसे रुपए देने के लिए मजबूर कर रहे थे। काफी समझाने के बाद भी जब वे नहीं माने तो इस बारे में जयपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत की। एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एएसपी नरोत्तम वर्मा और सीआई नीरज भारद्वाज द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी फिलहाल बंद कमरे में दोनों आरोपी अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच जारी है।

Rajasthan Board Exam : 15 मई से 15 जून के बीच होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

नगर परिषद के पदाधिकारियों ने भी मित्तल की थी शिकायत
दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल के खिलाफ कुछ दिन पहले ही नगर परिषद के कुछ पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार की शिकायतें की थीं। दोनों अफसरों को पुष्कर मित्तल के सरकारी आवास पर ट्रैप किया गया। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!