नहीं पिघले गहलोत : 15 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, तेज होगा कोटा कोचिंग खोलने का आंदोलन

– 13 जिलों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

कोटा. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राजस्थान सरकार पुरजोर कोशिशों में जुटी है। इसके लिए की गई तमाम पाबंदियां 15 जनवरी तक यथावत रहेगी। गृह विभाग ने शनिवार देर शाम आदेश जारी करते हुए 15 जनवरी तक स्कूल, कॉलेज न खोलने और राजनेतिक, सामाजिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक या धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। वहीं, कोटा में कोचिंग खोलने की मांग को लेकर व्यापार महासंघ, हॉस्टल एसोसिएशन, निजी स्कूल संचालक करीब एक माह से आंदोलन कर रहे हैं।

Read More : घूसकांड के आरोपी बारां पूर्व कलक्टर राव की जमानत खारिज, कोर्ट ने की ये तल्ख टिप्पणी

साल के पहले दिन शुक्रवार को कोटा कोचिंग शुरू करने के लिए इन संगठनों ने रैली भी निकाली थी। तब कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का हवाला देते हुए 7 दिन में कोचिंग खुलने का भरोसा दिलाया था। अब गहलोत सरकार ने अपने ही मंत्री के आश्वासन को दरकिनार कर शिक्षण संस्थाओं को 15 जनवरी तक नहीं खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में कोचिंग चालू करने के लिए आंदोलन तेज होगा। इसके हॉस्टल एसोसिएशन व व्यापार संघ द्वारा 8 जनवरी को कोटा बंद की घोषणा की गई है।

Read More : MBBS व BDS सीटों पर Admission के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन कल से

इन जिलों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में नाइट कफ्र्यू जारी रहेगा। सरकार ने 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू बरकरार रखे जाने के आदेश दिए हैं। इसके तहत बाजारों में मेडिकल दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम 7 बजे से बंद होनी शुरू हो जाएंगी। ये नाइट कर्फ्यू रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

Read More : कोटा में रात आधे घंटे झमाझम बरसे मेघ, तेज बारिश के साथ सर्द हवाओं ने छुड़ाई धूजणी

ब्रिटेन के नए स्ट्रेन का खौफ
नाइट कफ्र्यू सहित अन्य पाबंदियां लगाने के पीछे कारण ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन का खौफ बताया जा रहा है। गृह विभाग ने अपनी गाइड लाइन में भी इस स्ट्रेन का जिक्र करते हुए 15 जनवरी तक विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!