मोबाइल कारोबारी की निर्मम हत्या, जंगलों में फेंका शव, पहचान मिटाने को जलाई कार, तीन आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल कारोबारियों और सिंधी समाज का फूटा गुस्सा, बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

  • मोबाइल डिलीवरी के बुलाकर की हत्या, एप्पल के कई मोबाइल,सोने की चेन और अंगूठी लूटी 
  • दाढ़ देवी के जंगलों में सोमवार को मिली थी जली हुई कार, करीब तीन किमी दूर पड़ी थी लाश 

TISMedia@Kota 13 अगस्त की रात से लापता था युवा मोबाइल कारोबारी निखिल टेकवानी की लाश कोटा पुलिस ने सोमवार को दाढ़ देवी के जंगलों से बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक निखिल की हत्या मोबाइल और ज्वैलरी लूटने के लिए की गई। जिसके बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को जंगलों में ही फेंक दिया था। वहीं कार को भी जला दिया। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। निखिल की हत्या की खबर लगते ही मोबाइल कारोबारी और सिंधी समाज का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को बाजार बंद रख हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे लोगों ने गुमानपुरा इलाके में जमकर प्रदर्शन किया।

Nikhil Tekwani murder case Kota, kota mobile market, mobile business kota, kota sindhi society, kota police, crime in kota, crime news kota, kota news, hindi news kota, latest news kota,
दाढ़ देवी के जंगलों में मिली निखिल की जली हुई कार और शव।

कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी युवा मोबाइल कारोबारी 13 अगस्त की रात से लापता था। निखिल के पिता किशन टेकवानी किराने की दुकान चलाते है। किशन टेकवानी ने बताया कि 13 अगस्त को रात आठ बजे किसी नामा का फोन आया था। जिसके बाद निखिल अपनी नई कार लेकर मोबाइल की डिलिवरी देने निकला था। सिमलिया के पास जाकर उसका मोबाइल बंद हो गया। शंका होने पर परिवार के लोग उसे तलाशने सिमलिया पहुंचे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा था। पिता किशन ने बताया कि निखिल के पास एप्पल के 4-5 सेकंड हैंड मोबाइल थे। खुद के पास एप्पल कम्पनी के 2 फोन व एप्पल कम्पनी की घड़ी थी। उसने सोने की चेन अंगूठी पहन रखी थी।

Nikhil Tekwani murder case Kota, kota mobile market, mobile business kota, kota sindhi society, kota police, crime in kota, crime news kota, kota news, hindi news kota, latest news kota,
निखिल की कार से सबूत जुटाती कोटा पुलिस।

जंगलों में मिली थी जली हुई लाश 
निखिल टेकवानी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। इसी बीच सोमवार शाम को सूचना मिली कि दाढ़देवी के जंगलों में एक जली हुई कार खड़ी है। डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ सहित पुलिस का जाप्ता आनन-फानन में मौके पर पहुंच गया। जहां से निखिल की जली हुई कार बरामद की। इसी कार से करीब साढ़े तीन किमी दूर पड़ा निखिल का शव भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस आशंका जता रही है कि निखिल की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को जंगलों में फेंकने के साथ ही कार को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों आयुष मीणा (21), अजय चौधरी (25), महेश मीणा( 21) को गिरफ्तार कर लिया है।

Nikhil Tekwani murder case Kota, kota mobile market, mobile business kota, kota sindhi society, kota police, crime in kota, crime news kota, kota news, hindi news kota, latest news kota,
मोर्चरी पहुंचे विधायक संदीप शर्मा।

लोगों में फैला आक्रोश
पुलिस ने निखिल के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस को आशंका है कि हत्या करीब दो दिन पहले की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में बोरखेड़ा निवासी 3 युवकों को हिरासत में लिया है। ये युवक मृतक से मोबाइल लेने देन करते थे। परिजनों ने शव की शिनाख्त करने के बाद बताया कि करीब 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद निखिल की हत्या की गई है। विधायक संदीप शर्मा भी मोर्चरी पहुंच गए और निखिल के परिवार को ढ़ांढस बंधाने के साथ ही हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं मोबाइल व्यवसायी निखिल की हत्या की खबर लगते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मोबाइल कारोबारियों और सिंधी समाज के लोगों ने गुमानपुरा स्थित मोबाइल मार्केट बंद कर रास्ता जाम कर दिया। यह लोग निखिल के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे। हालात बिगड़ते देख एएसपी प्रवीण जेन, अंकित जैन और डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ पुलिस जाप्ते के साथ गुमानपुरा पहुंचे और काफी समझाइश के बाद लोग जाम खोलने को राजी हुए।

Nikhil Tekwani murder case Kota, kota mobile market, mobile business kota, kota sindhi society, kota police, crime in kota, crime news kota, kota news, hindi news kota, latest news kota,
निखिल की हत्या से गुस्साए मोबाइल कारोबारियों ने किया गुमानपुरा में प्रदर्शन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!