‘Sherni’ Teaser Released: अपना रास्ता खुद ढूंढ लेती है ‘शेरनी’, वन अफसर बनी विद्या बालन

TISMedia@Filmistan. सोमवार को विद्या बालन की नई फिल्म ‘शेरनी’ का टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में विद्या बालन एक फॉरेस्ट अफसर के किरदार में नजर आ रही है। पिछले साल 2020 में विद्या बालन ‘शकुंतला देवी’ के किरदार में फेंस को बेहद पसंद आई। 30 सेकेंड के टीजर में विद्या बालन एक घने जंगल में नजर आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन अमित मसुरकर ने किया है। यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जाएगा।

‘शेरनी’ अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है
इससे पहले शेरनी का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। जिसमें फिल्म से विद्या बालन का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब टीजर में घने जंगल के बीच विद्या बालन कुछ ढूंढती नजर आ रही है। जंगल में उनके साथ वन विभाग के अफसर भी होते है। और वॉइस ओवर में विद्या की आवाज गूंजती है। ”जंगल कितना भी घना क्‍यों न हो, शेरनी अपना रास्‍ता ढूंढ़ ही लेती है“

READ MORE: क्रिकेट की दुनिया में डक शब्द की कैसे हुई एंट्री…

अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
विद्या बालन की नई फिल्म शेरनी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म के प्लॉट और कहानी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि यूट्यूब पर रिलीज टीजर के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि विद्या बालन का किरदार एक ईमानदार वन अधिकारी है जो इंसान और जानवरों के बीच की संघर्ष की दुनिया में संतुलन का प्रयास करती है।

30 सेकेंड का टीजर
शेरनी के 30 सेकेंड के इस टीजर में घने जंगल दिखाए गए है। विद्या बालन ऊंचे घासों के बीच से गुजरती हुई कहती है कि जंगल चाहे कितना भी घना क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है। पिछले कुछ समय से विद्या बालन जिस तरह की कठिन और लीक से अलग किरदार और फिल्में चुन रही है, उससे इतना तो साफ है कि विद्या इस फिल्म में महिला पक्ष को भी बहुत मजबूत तरीके से पर्दे पर पेश करने वाली है।

READ MORE: इस तरह करें तुलसी और काली मिर्च के बने काढ़े का सेवन, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ देगा कई फायदे

यह भी आएंगे नजर
विद्या बालन की फिल्म शेरनी में विजय राज, नीरज काबी, ईला अरुण, शरत सक्सेना, बृजेंद्र काला मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर में रिलीज होगी। फिल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनकी प्रड्यूस की अब तक की सभी फिल्मों में ‘शेरनी’ सबसे अलग और दिलचस्प फिल्म है। अब फिल्म कितनी दिलचस्प और कितनी अलग है इसका पता तो रिलीज होने के बीद ही समझ आएगा। मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!