एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 30 हजार की घूस लेते सरपंच और दलाल रंगे हाथ गिरफ्तार
-जमीन का पट्टा बनाने के लिए सरपंच ने मांगे 80 हजार
TISMedia@Baran. बारां एसीबी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सरपंच जमीन का पट्टा बनाने के लिए परिवादी से 80 हजार की घूस मांग रहा था। एसीबी ने 30 हजार की रिश्वत लेते सरपंच व दलाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Read More : Video : Dhoom Movies के आमिर-रितिक बने दो बदमाश, 15 सेकंड में बीच बाजार से उड़ा ले गए हजारों का बैग
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार बारां जिले के फरेदुआ गांव निवासी परिवादी ने दी शिकायत में बताया कि वह अपने मकान के पास की खसरा जमीन का पट्टा बनावाना चाहता था। इसके लिए उसने गदरेठा गांव से सरपंच जितेंद्र से संपर्क किया था। सरपंच ने दलाल विवेक जैन उर्फ बिट्टू के जरिए उससे 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
Read More : नाबालिग बहन का बलात्कार करने वाला भाई को 25 साल की सजा, गर्भ गिराने के लिए करता था मारपीट
इसके बाद परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी। इस पर 22 जनवरी को शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद सरपंच और दलाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। एसीबी ने सोमवार को शिकायत करने वाले युवक को 30 हजार रुपए लेकर दलाल विवेक के पास भेजा। विवेक ने जैसे ही रिश्वत राशि लेकर जैकेट की जेब में डाली, वैसे ही एसीबी ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद एसीबी ने सरपंच को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है। आरोपियों के पास मौजूद दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।