बारां में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 30 हजार की रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार
-एसीबी ने छीपाबड़ोद में की कार्रवाई, भू अभिलेख निरीक्षक (कानूनगो) को नामजद आरोपी बनाया
TISMedia@Baran. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को छीपाबड़ौद में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने आरोपी की पेंट की जेब से रिश्वत राशि बरामद की है। एसीबी के एडिशनल एसपी भवानी सिंह मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद मालव छीपाबड़ौद तहसील के भावपुरा गांव में पटवारी है। इसके खिलाफ झालावाड़ जिले के गोपालपुरा निवासी परिवादी ने 15 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी।
Read More : Murder : कोटा में विधवा महिला की गला दबाकर हत्या, इलाके में सनसनी
जिसमें परिवादी ने बताया था कि उसकी पत्नी कल्याणी बाई की 5 सितंबर 2019 को मृत्यु हो गयी है। मृतका कल्याणी की पैतृक संपत्ति के हिस्से वाली जमीन अकावद बांध के डूब क्षेत्र में आने के कारण सरकार से उस भूमि का मुआवजा करीब 4.40 लाख रुपए आया है। परिवादी की पत्नी कल्याणी की मृत्यु होने कारण उस जमीन का नामांतरण उनकी बेटी मधु, पूजा और बेटे विजय के नाम से खोलने एवं जमीन का मुआवजा राशि 4.40 लाख रुपए का चेक दिलवाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था।
Read More : Loot : कोटा में दिनदहाड़े घर में घुसे लुटेरे, चाकू दिखाकर मां-बेटी के सोने के जेवर लूटे
इस काम की एवज में पटवारी विनोद मालव ने परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी। सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई के लिए जाल बिछाया। इधर, पटवारी विनोद ने परिवादी से 30 हजार रुपए में सौदा तय किया। उसने कानूनगो तेजकरण कुशवाह से मिलने की बात कही। इस पर एसीबी ने मंगलवार को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी पटवारी विनोद मालव को गिरफ्तार किया। इसके बाद पटवारी विनोद के मोबाइल से कानूनगो तेजकरण कुशवाह को फोन किया और मोबाइल का स्पीकर ऑन कर बातचीत की। जिसमें कानूनगो तेजकरण ने खुद के हिस्से की रिश्वत राशि पटवारी विनोद के पास रखने की सहमति दी। तेजकरण ने बताया कि वह ऑफिस से बाहर है। ऐसे में एसीबी ने कानूनगो तेजकरण को भी नामजद आरोपी बनाया है। रिश्वत लेने में उसकी भूमिका सामने आई है।
Read More : मातम में बदली बहन की सालगिराह की खुशियां, भाई की दर्दनाक मौत, भांजे की हालत नाजुक