Trending

कोटा में दिनदहाड़े घर में घुसे लुटेरे, चाकू दिखाकर मां-बेटी के सोने के जेवर लूटे

बुजुर्ग मां और बेटी को कीचन में कर गए बंद

TISMedia@Kota. शहर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना सबसे व्यस्तम इलाके दादाबाड़ी की है। यहां मंगलवार दोपहर को कुछ बदमाश घर में घुसे और चाकू दिखाकर मां-बेटी के साढ़े तीन तोला सोने के जेवर लूट फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना कर शहर में नाकेबंदी करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More : सोती रही पुलिस और अस्पताल से भाग गया बीमार कैदी

जानकारी के अनुसार दादाबाड़ी निवासी सौभाग्वती के साथ उनकी बेटी मधु जैन भी रहती है। दोनों घर पर अकेली थी। इस दौरान नकाबपोश दो बदमाश घर में घुसे और दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंचे और चाकू दिखाकर सौभाग्वती और मधु के सोने के जेवर छीनकर भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने मां-बेटी को कीचन में बंद कर गए। घटना से मां-बेटी सहम गई। बाद में पीडि़त ने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर दादाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Read More :  मातम में बदली बहन की सालगिराह की खुशियां, भाई की दर्दनाक मौत, भांजे की हालत नाजुक

गहने नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी

पीडि़ता मधु जैन ने बताया कि दोनों बदमाश दोपहर को घर में घुसे और दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। इस दौरान उन्हें आता देख पूछताछ की तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और सीधे कीचन में पहुंच गए। जहां मां सौभाग्यवती खाना खा रही थी। बदमाशों ने चाकू निकाला और गहने देने की बात कहीं। गहने नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों को देख मां घबरा गई और पहने हुए गहने उताकर बदमाशों को दे दिए। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया। इसके बाद उन्होंने मेरे गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन तोड़ ले गए। दोनों बदमाश करीब साढ़े तीन तोला के जेवर लूटकर फरार हो गए।

बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस
प्रदेश कांग्रेस सचिव राखी गौतम ने लूट के शिकार हुए मां-बेटी को हिम्मत बंधाई। उन्होंने शहर में लगातार बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस अधिकारियों से अपराधों पर अंकुश लगाने व लूटपाट के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!