UPMRCL Recruitment 2021: मेट्रो में मिलेगी 1.60 लाख की सैलेरी, क्या आप तैयार है?

TISMedia@Career. UPMRCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने कुल 292 पदों के लिए अधिसुचना जारी कर दी है। इन पदों में मेंटेनर, असिस्टेंट मैनेजर, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के लिए भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता अनुसार 2 अप्रेल तक आवेदन कर सकते है।

कुल पद – 292 पद
असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) 6 पद
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर 186 पद
मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल) – 52 पद
मेंटेनर (एसएण्डटी) – 24 पद
मेंटेनर (सिवील) – 24 पद

शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर – बी.ई./बी.टेक में इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन / या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही जनरल / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन – इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टिलीकम्युनिकेशन में तीन साल क इंजीनियरिंग डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत और एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल) – जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की 60 प्रतिशत अंको के साथ ओर एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की 50 प्रतिशत अंको के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) होनी चाहिए।
मेंटेनर (एसएण्डटी) – जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की 60 प्रतिशत अंको के साथ ओर एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की 50 प्रतिशत अंको के साथ इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) होनी चाहिए।
मेंटेनर (सिवील) – जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की 60 प्रतिशत अंको के साथ ओर एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की 50 प्रतिशत अंको के साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) होनी चाहिए।

READ MORE: BSCB Recruitment 2021: बैंक में नोकरी करने का बडा अवसर, 26 मार्च तक करें आवेदन

आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। आयु सीमा में एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल और यू.पी. के पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को नियमानुसार छुट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल एग्जाम
साइको एप्टीट्यूड टेस्ट (केवल स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के पदों के लिए)

एग्जाम पैटर्न
असिस्टेंट मैनेजर और स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन के पदों के लिए
परीक्षा का मोड : परीक्षा सीबीटी (ऑनलाइन) मोड में होगी।
भाषा का माध्यम : परीक्षा में प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषा में पूछे जाएंगे।
प्रश्नों के प्रकार : परीक्षा में कुल 140 बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय अवधि : परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी।
मार्किंग पैटर्न : प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
मेंटेनर पदों के लिए
परीक्षा का मोड : परीक्षा सीबीटी (ऑनलाइन) मोड में होगी।
भाषा का माध्यम : परीक्षा में प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषा में पूछे जाएंगे।
प्रश्नों के प्रकार : परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय अवधि : परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी।
मार्किंग पैटर्न : प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

READ MORE: JEE Main 2021: Allen का फिर बजा डंका, 6 में से 4 टॉपर एलन के

सिलेबस
इंग्लिश लैंग्वेज – एंटोनीम्स, होमोनिम्स, सिनोनिम्स, वर्ड फार्मेशन, डायरेक्ट एण्ड इनडायरेक्ट स्पीच, एक्टिव एण्ड पैसिव वॉइस, ट्रांसफॉर्मेशन, पैसेज कम्पलीशन, स्पेलिंग टेस्ट, सेंटेंस अरेंजमेंट, सेंटेंस कम्पलीशन, एरर करेक्शन, प्रिपोसिशन, सेंटेंस इंप्रूवमेंट, स्पॉटिंग एरर्स, पैरा कम्पलीशन, इडियम्स एण्ड फ्रेज़िज़, सब्स्टिटूशन, जॉइनिंग सेंटेंसे, थीम डिटेक्शन, टॉपिक रिअरेंजमेंट ऑफ पैसेज, एरर करेक्शन (फ्रेज़ इन बोल्ड), फिल इन द ब्लैंक्स, डाटा इंटरप्रिटेशन, स्पेलिंग टेस्ट
जनरल अवेयरनेस – सामयिकी, देश, राजधानियाँ, और मुद्राएँ, कृषि, खेल, भारतीय इतिहास, राज्यों और राजधानियों, महत्वपूर्ण नियुक्ति, शिखर और हेड क्वार्टर, स्टेटिक जी.के., भूगोल, कला, संस्कृति, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थव्यवस्था, पुरस्कार, वातावरण, जीवविज्ञान, राजनीति, सामान्य विज्ञान, कृषि, अंतरिक्ष
लॉजिकल एबिलिटी – कथन और निष्कर्ष, कोडिंग और डिकोडिंग, पहेली परीक्षण, तार्किक वेन आरेख, दिशा सेंस टेस्ट, वर्गीकरण, वर्णों को याद करना, अभिकथन और कारण, श्रृंखला समापन, समानता, रक्त संबंध, डेटा पर्याप्तता
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – अनुपात और अनुपात, एचसीएफ और एलसीएम, डेटा व्याख्या, मिश्रण और आरोप, दशमलव भाग, लाभ और हानि, संख्या प्रणाली, प्रतिशत, औसत, समय और काम, सरलीकरण, समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, युगों पर समस्या
नॉलेज ऑफ द डिसिप्लिन – इलेक्ट्रिकल – नियंत्रण प्रणाली, विश्लेषणात्मक उपकरण, इलेक्ट्रिकल सर्किट और फील्ड्स, औद्योगिक उपकरण, पावर सिस्टम्स, अंकीय संकेत प्रक्रिया, कंप्यूटर नियंत्रण प्रक्रियाओं, नेटवर्क, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार इंजीनियरिंग, माप, उपकरण और ट्रांसड्यूसर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव, बिजली की मशीनें
सिवील – जलगति विज्ञान, परिवहन इंजीनियरिंग, सोइल मकैनिक्स, सिंचाई इंजीनियरिंग, आरसीसी डिजाइन, स्टील डिजाइन, अनुमान, लागत और मूल्यांकन, पर्यावरणीय इंजीनियरिंग, संरचनात्मक अभियांत्रिकी, संरचनाओं का सिद्धांत, कंक्रीट प्रौद्योगिकी, निर्माण सामग्री, भूमि की नाप

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 590/- रु
एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 236/- रु

READ MORE: DSSSB Recruitment 2021: 10वीं 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को पद अनिसार 19500/- रु से 1.60 लाख रु तक का प्रतिमाह वेतन मिलेगा। पद अनुसार वेतन की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देंखे।

UPMRCL Recruitment 2021 की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट http://www.lmrcl.com/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 अप्रेल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!