बिरला कोविड हेल्पलाइन: हर रोज करीब 500 लोगों को घर-घर पहुंचा रहे दवाइयां

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शुरू की गई कोविड हेल्पलाइन जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रही है। हर दिन करीब 500 लोगों को घर-घर दवाइयां पहुंचाई जा रही है। एक फोन पर ही जरूरतमंद मरीजों के घर दवाइयों का किट पहुंच रहा है। मानव सेवा अभियान से लोगों की मुश्किलें आसान हो रही है। इसके अलावा संक्रमण के खतरे के कारण अस्पताल जाने में असमर्थ रोगियों के लिए फोन पर ही परामर्श और गंभीर मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था भी करवाई जा रही है। कोविड हेल्पलाइन की खास बात यह है कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला खुद हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Read More : कोहराम: 1.50 करोड़ से ज्यादा हो चुके कोरोना का शिकार, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 2.73 लाख नए मामले

फोन कॉल व व्हाट्सएप के जरिए कोटा-दिल्ली कार्यालय में दर्ज हो रही शिकायतें
प्रदेश में लगातार कोरोना कोहराम मचा रहा है। संक्रमण दर भी रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है। संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की शक्ल में जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया है। जिसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सम्पूर्ण बाजार बंद रहेगा। ऐसे में जरूरतमंद कोविड व अन्य बीमारियों के मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मानव सेवा का बीड़ा उठाया। उन्होंने विकट हालातों में कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में हेल्पलाइन शुरू कर जनता को राहत पहुंचा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। शनिवार को लोगों ने फोन और व्हाट्सएप के जरिए कोटा और दिल्ली स्थित कार्यालय में अपनी समस्याएं दर्ज कराई। जिसके तहत 259 रोगियों को घर-घर जाकर दवाइयों का किट उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा लोगों ने सैनिटाइजेशन से लेकर अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं भी बताई। जिनका समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Read More : 19 अप्रैल: दिन जब अंतरिक्ष में लॉन्च हुआ भारत का पहला उपग्रह

जरूरतमंदों के घर पहुंच रही दवाइयां
कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों के घर-घर दवाइयां पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को हेल्पलाइन की मदद से 310 लोगों को दवाइयों का किट मुहैया कराई गई। इस दौरान कोरोना के खतरे के कारण अस्पताल जाने में असमर्थ रोगियों के लिए फोन पर परामर्श और गंभीर मरीजों के लिए चिकित्सा संस्थानों में बेड की व्यवस्था भी की गई।

परेशान होने की जरूरत नहीं
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। कोटा-बूंदी में संक्रमितों के काम आने वाली किसी भी दवा या इंजेक्शन की कमी नहीं होने देंगे। कोटा बूंदी क्षेत्र में जितनी मांग होगी उससे ज्यादा इंजेक्शन व दवा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों को दवाओं का किट उनके फोन करने के कुछ ही देर में मिल जाए इसके लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है। जानकारी के अनुसार अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सब डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। मांग आने पर नजदीकी केंद्र से ही मरीज को अविलंब दवा की किट भेज दी जाएगी।

Read More : सख्तीः 15 दिन तक बढ़ा कर्फ्यू, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद…

लोकसभा अध्यक्ष कर रहे मॉनिटरिंग
दवाइयों के अभाव में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में कोई कमी नहीं रहे इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी दिल्ली से कोविड हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हेल्पलाइन से सहायता मांगने वाले मरीजों की जानकारी क्षेत्रवार बनाए गए वितरण केंद्र में भेज दी जाती है। यहां से कोरोना नियमों की पालना करते हुए रोगियों के परिजनों को दवाई पहुंचाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!