BIG News : राजस्थान में हिली धरती, घरों से बाहर भागे लोग

सीकर. राजस्थान में सुबह लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे। रोजमर्रा के काम निपटा रहे थे। कोई ऑफिस जाने की तैयारी में था तो कोई खेत से लेकर घरों के कार्यों में हाथ बंटा रहा था। तभी, अचानक कुछ जोरों से धरती हिली, लोग समझ नहीं पाए और अपने कार्य में मशगुल हो गए। लेकिन, थोड़ी ही देर बाद फिर से झटके महसूस हुए । लोगों ने इधर-उधर देखा तो बंद फंखे हिल रहे थे। फर्नीचर भी यही हरकत कर रहा था। फिर ये सिलसिला कुछ देर तक जारी रहा। लोग समझ चूके थे कि ये मामूली झटके नहीं और डर के मारे बिना वक्त गवाएं घरों से बाहर दौड़ लगा दी। दरअसल राजस्थान के सीकर जिले में सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच भूकम्प ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए। सीकर के श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी व पलसाना सहित कई इलाकों में धरती हिलने से लोग दहशत में आग गए। हालांकि घटना में कोई जान-माल की हानी नहीं हुई। भूकम्प के ये झटके करीब 2 रिएक्टर स्केल के बताए गए हैं। इसके केंद्र की अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Read More: आंख खुलने से पहले ही 100 जवानों के साथ पहुंचा बुलडोजर, दीवारें हिली तो भागे लोग

घर-दुकानों से बाहर भागे लोग
भूकम्प के पहले झटके को लोगों ने नजरअंदाज किया। लेकिन जब कुछ देर के लिए लगातार झटके लगने लगे तो लोगों ने मन में भूकम्प (Earthquake ) की शंका के चलते घरों में रखे सामाना को देखने लगे। बंद पंखा हिल रहा था। फर्नीचर व बर्तनों के गिरने से लोग माजरा समझ गए और परिवार के अन्य सदस्यों को भूकम्प आने की बात कहते हुए घर व दुकान से बाहर के लिए दौड़ लगा दी। दफ्तरों में भी यही आलम रहा। कई लोग तो चीखने चिल्लाने लगे। काफी देर तक लोग सुरक्षित स्थान पर समय बिताते हुए घटना को लेकर चर्चा करते रहे।

VIDEO : केंद्रीय मंत्री का चौंकाने वाला बयान: किसी भी वक्त गिर सकती है गहलोत सरकार

दो दिन पहले हिमाचल में आया था भूकंप
आप को बता दें, दो दिन पहले यानी मंगलवार देर रात को हिमाचल में भूकंप आया था। मंडी शहर में झटके ज्यादा महसूस हुए थे। यहां भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2 आंकी गई थी। इसके अलावा कांगड़ा, कुल्लू व बिलासपुर में भी भूकम्प महसूस किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!