पुलिस को रौब दिखाना ‘बाबू’ को पड़ा भारी, कोर्ट ने जेल भेजा तो सरकार ने सस्पेंड किया
आरोपी शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर था कार्यरत
– संयुक्त निदेशक ने किया निलंबित
TISMedia@Kota. पुलिस के साथ बदसलूकी करना शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क (बाबू) को भारी पड़ गया है। सरकार ने शुक्रवार को उसे निलंबित कर दिया है। बता दें, झालरापाटन से भाजपा के पूर्व पार्षद और वर्तमान में शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत राजकुमार सोनी को निलंबित किया गया है। चालान बनाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस से धक्का-मुक्की, गाली-गलौच व बदतमीजी करने के आरोप में ग्रामीण पुलिस ने 22 फरवरी को राजकुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने 6 मार्च तक राजकुमार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक ने शुक्रवार को राजकुमार को निलंबित कर दिया। निलंबन काल में राजकुमार का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डग झालावाड़ रहेगा।
Read More : घूसखोर दरोगा : SI ने खुलेआम थाने के सामने ली 3 हजार की रिश्वत, एसीबी ने दबोचा
गौरतलब है कि 22 फरवरी को राजकुमार अपने चार साथियों के साथ कार से कोटा से झालावाड़ की तरफ जा रहा था। रास्ते में दरा के पास पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी खड़ी थी। तेज रफ्तार होने के कारण कार को इंटरसेप्टर ने ट्रेस किया। इंटरसेप्टर इंचार्ज पांचाराम ने कार रुकवाकर 1 हजार का चालान बना दिया था। चालान बनाने की बात पर राजकुमार व उसके साथियों ने पुलिस से बहस कर खुद को जनप्रतिनिधि बताते हुए अभद्रता की और चालान की पर्ची फेंक दी। इस पर पुलिस ने सभी को उसे हिरासत में लिया।