पशुबली कांड : देवलीमांझी एसएचओ सस्पेंड, डीएसपी करेंगे जांच
राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने एसपी से किया जवाब तलब
TISMedia@Kota. कोटा ग्रामीण पुलिस के एसआई द्वारा पशुबली देने का मामला इन दिनों खूब चर्चा में है। वायरल हो रहे वीडियो में जो शख्स हाथ में तलवार लिए बकरे की बली देता दिखाई दे रहा है, उसे देवलीमांझी थाने का एसएचओ बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में जयपुर से कोटा तक हड़कम्प मचा हुआ है। राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी से जवाब तलब किया है। इस पर चौधरी ने सांगोद पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर परिहार को जांच सौंप दी है।
Read More : पुलिस को रौब दिखाना ‘बाबू’ को पड़ा भारी, कोर्ट ने जेल भेजा तो सरकार ने सस्पेंड किया
जानकारी के अनुसार बारां जिले के कस्बाथाना क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। जिसमें एक शख्स हाथ में तलवार लिए पशुबलि देते दिखाई दे रहा है। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही ट्विटर पर राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क व आला अधिकारियों को टैग कर दिया। वहीं, केप्शन में लिखा कि देवलीमांझी एसएचओ भंवर सिंह पशु बलि दे रहे हैं, इसके बाद से ही महकमे में हड़कम्प मच गया। एसपी शरद चौधरी ने जांच बिठा दी। जांच में प्रथम दृष्टयता पशु बलि में देवली मांझी थानाधिकारी पर लगाए आरोप प्रमाणित पाए जाने पर शुक्रवार को एसएचओ भंवर सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनका मुख्यालय पुलिसलाइन जिला कोटा ग्रामीण में किया गया है।
Read More : घूसखोर दरोगा : SI ने खुलेआम थाने के सामने ली 3 हजार की रिश्वत, एसीबी ने दबोचा
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी का कहना है कि 2 दिन पहले बारां जिले में कस्बाथाने के एक गांव में कार्यक्रम था, जिसमें एसएचओ भंवर सिंह शामिल होने गए थे। उस दिन वे छुट्टी पर थे। उन्होंने कहा कि यह मामला पशु क्रूरता से जुड़ा है और वीडियो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पशु कू्ररता के भी नियम बने हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बारां पुलिस अधीक्षक को देवलीमांझी एसएचओ के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जाएगा। वहीं, मामले को लेकर एसएचओ भंवर सिंह का कहना है कि इस वीडियो में वे नहीं दिख रहे हैं। यह वीडियो उनके चचेरे भाई का है। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।