कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, कार में मिली 7 ग्राम स्मैक और 3.90 लाख रुपए
TISMedia@Kota. कुन्हाड़ी पुलिस ने गुरुवार रात गश्त के दौरान कार से स्मैक तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही 7 ग्राम स्मैक व 3 लाख 90 हजार की रकम बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने कोटा से स्मैक खरीदना व बेचना स्वीकार किया है। कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया गुरुवार रात गश्त के दौरान बूंदी रोड से एक जयपुर नंबर की कार पुलिया की तरफ से आई। कार रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपी कार चालक नाकाबंदी तोड़ केशवरायपाटन नहर की तरफ कार लेकर भागा। पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाया।
Read More : परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी : प्रवेश पत्र दिखाओ और फ्री यात्रा करो, 11 करोड़ जारी
आरोपी कार चालक का नाम दानसिंह है। वह सवाईमाधोपुर के सुरगढ़ गांव का रहने वाला है। तलाशी में कार के अंदर एक पॉलिथीन की थैली मिली। जिसके अंदर एक सफेद रंग की पॉलीथिन थी। जिसे खोला तो उसमें 7 ग्राम स्मैक थी। वहीं कार की डिग्गी में स्मैक बिक्री के 3 लाख 90 हजार रुपए मिले। इस पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। और स्मैक,रकम व कार को जब्त किया कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से स्मैक तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ जुटी है।
Read More : कोटा में फिर से बाइक चोरी, घर के बाहर खड़ी बाइक पैदल ही लेकर भागा चोर