UIT के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, बोले-नहीं तोडऩे देंगे एक भी मकान
आंवली रोजड़ी में यूआईटी की कार्रवाई का विरोध कर रहे स्थानीय बाशिंदे

लोगों ने कलक्ट्री और थाने पर किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी
TISMedia@Kota. यूआईटी की ओर से आंवली रोजड़ी में मुकुंदरा आवासी योजना के तहत प्लानिंग काटी गई है। जिसमें कई लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चे-पक्के भूखंड बना लिए हैं। जिन्हें हटाने के लिए वहां बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। बुधवार को जिला परिषद सदस्य बीएल गोचर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कलक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
Read More : अवैध शराब के विरोध पर मिली मौत, पहले लाठियों से पीटा, फिर चाकूओं से गोदा
बीएल गोचर का कहना है कि आंवली रोजड़ी गांव काफी पुराना है। यहां 7-8 हजार परिवारों की बस्ती है। पिछले कुछ समय से यूआईटी अधिकारियों द्वारा आए दिन अतिक्रमण तोडऩे के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। इससे लोग डरे-सहमे हुए हैं। गोचर ने कहा कि वन विभाग व यूआईटी अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अतिक्रमण क्षेत्र का सीमांकन किया जाए। जब तक सीमांकन नहीं हो तब तक नगर विकास न्यास की कार्रवाई को रोका जाए।
Murder : बुजुर्ग पति ने चाकू से काटा पत्नी का गला, फिर खुद ने जहर खाकर दी जान
थाने का किया घेराव
कलक्ट्री पर प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी आरकेपुरम थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर यूआईटी की कारवाई का विरोध किया। उन्होंने अतिक्रमण एरिया का सीमाज्ञान नहीं होने तक कार्रवाई रोके जाने की मांग की। इस पर थानाधिकारी ने अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। बस्ती निवासी महावीर गुर्जर ने कहा कि बस्तीवासियों को पहले पुर्नवास किए जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक एक भी मकान तोडऩे नहीं देंगे।