गैंगरेप : पीडि़त परिवार से मिलने कोटा पहुंची बेनीवाल, बोलीं- दरिंदों को मिलेगी सख्त सजा
TISMedia@Kota. नाबालिग से गैंगरेप मामले में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल शुक्रवार को कोटा पहुंची। वे यहां से चाइल्ड लाइन समिति सदस्यों के साथ सुकेत पहुंची। वहां रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह से मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पीडि़ता के घर पहुंच संवेदना प्रकट की।
बेनीवाल ने कहा कि घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। मामला बहुत गंभीर है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए माननीय अदालत से अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार व बाल संरक्षण आयोग हर कदम पर पीडि़त परिवार के साथ है। बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे। साथ ही आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाएंगे।
Read More : विधानसभा में भाजपा विधायकों का हंगामा, बोले- पुलिस लापरवाही का नतीजा था कोटा गैंगरेप
उन्होंने कहा, बाल कल्याण समिति व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपना काम पूरा कर लिया है। बच्ची के बयान और मेडिकल करवा दिया गया है। पुलिस ने भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष बचे दरिंदों को भी दबोचने के लिए टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पांच दिनों में पुलिस कोर्ट में चालान पेश कर देगी। पीडि़त परिवार को जल्द न्याय मिलेगा।
Read More : गैंगरेप : नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के 4 आरोपी और गिरफ्तार
मामले में राजनीति दुखद
इससे पहले कोटा सर्किट हाउस में संगीता बेनीवाल ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं। भाजपा नेताओं द्वारा बयान बदलने का दबाव बनाने के आरोप पर कहा कि ऐसा मामला मेरी संज्ञान में नहीं हैं। मामला बहुत संगीन है, यदि कोई पार्टी इसमें राजनीति करती है तो बह दुखद है।