COVID-19 Update: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हुए पॉजिटिव, हरिद्वार कुंभ पर भी कोरोना का साया
लोकसभा अध्यक्ष, निजी सहायक और दो कंप्यूटर ऑपरेटर हुए कोरोना पॉजिटिव
देहरादून. उत्तराखंड में आई कोरोना की बाढ़ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उनके कार्यालय के कर्मचारियों के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। रावत ने खुद ही ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। जिसके बाद अब हरिद्वार कुंभ पर भी कोरोना के संक्रमण का साया मंडराने लगा है।
Read More: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, निजी सहायक जीवन धर जैन और दो कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव
मैं ठीक हूं अपनी जांच करवा लें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए हैं। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद रावत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उत्तराखंड के सीएम ने ट्वीट में लिखा है कि ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। चिकित्सकों की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग बीते दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’
Read More: लॉकडाउन का एक साल: कोटा ने पकड़ी पहले जैसी रफ्तार, 50 हजार स्टूडेंट्स लौटे
उत्तराखंड में मचा हड़कंप
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, उनके निजी सहायक जीवन धर जैन और निजी स्टॉफ के दो कर्मचारियों के बाद अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देहरादून और हरिद्वार में हड़कंप मच गया। लोकसभा अध्यक्ष 14 मार्च को कनखल के हरिहर आश्रम में आयोजित अनुष्ठान में शामिल हुए थे। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री यतीश्वरांनद और जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद भी मौजूद थे। उत्तराखंड प्रवास के दौरान गायत्री परिवार के मुखिया डॉ. प्रणव पंड्या ने भी लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी। वहीं रावत 19 मार्च को दिल्ली गए थे जहां राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी समेत कई दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात की थी। जबकि 22 मार्च को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले थे।
Read More: 22 मार्च: हिंदुस्तान में लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत का दिन
कुंभ पर कोरोना का साया
लोकसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब अब हरिद्वार महाकुंभ पर भी कोरना का साया मंडराने लगा है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार केंद्र और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइंस की कुंभ में सख्ती से पालना कराने में जुट गए हैं। बावजूद इसके केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को कुंभ के दौरान अतरिक्त सख्ती और बचाव एवं सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।