शादी में दावत उड़ा रहे थे 250 मेहमान, प्रशासन ने ठोका 25 हजार का जुर्माना
बिना अनुमति के मुंडन कार्यक्रम करवाने पर 10 हजार का किया जुर्माना
कोटा. जिले के दीगोद कस्बे में रविवार रात शादी समारोह में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन किया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उठाई गई। 50 की जगह 250 मेहमान शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। अधिकतर लोग बिना मास्क के थे। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन के पिता को 25000 का नोटिस थमा दिया। वहीं, दूसरी ओर निमोदा हरिजी गांव में बिना अनुमति के मुंडन कार्यक्रम करने पर एक व्यक्ति को 10 हजार रुपए के जुर्माने का नोटिस थमाया गया है।
Read More : राजस्थान में यूपी के 2 भाइयों को कार ने कुचला, छोटे की मौत, बड़े की हालत नाजुक
250 से ज्यादा थे मेहमान
एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि रविवार रात दीगोद निवासी हीरालाल नागर की बेटी का विवाह था। जिसमें 50 से ज्यादा लोग शामिल थे। मेहमानों के खाना खाने के दौरान सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया गया। कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन की सूचना मिलने पर सत्यापन के लिए तहसीलदार को शादी समारोह में भेजा। सत्यापन में पाया कि समारोह में करीब 250 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे। प्रशासन ने मौके के हालातों की वीडियोग्राफी कराई। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम डागा ने आयोजनकर्ता को नोटिस जारी कर 25 हजार का जुर्माना लगाया। हालांकि आयोजनकर्ता ने शादी की अनुमति ले रखी थी।
Read More : लापरवाहों का सनकीपन : लाखों रुपए देंगे पर घर में नहीं बैठेंगे
बच्चे का मुंडन करना पड़ा भारी
निमोदा हरिजी गांव निवासी सत्यनारायण ने बिना अनुमति के अपने बच्चे का सामाजिक समारोह यानि मुंडन कार्यक्रम का आयोजन करवाया। जिसमें काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी। सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और आयोजनकर्ता सत्यनारायण के नाम 10 हजार रुपए का नोटिस जारी कर जुर्माना किया गया। एसडीएम डागा ने बताया कि जुर्माना अदा नहीं करने पर आयोजनकर्ता के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।