कोरोना : सीएमएचओ ने मंत्री और कलक्टर की जान डाली खतरे में, पॉजिटिव होने के बाद भी पहुंचे बैठक में
सीएमएचओ समेत कार्यालय के 31 कर्मचारी संक्रमित

कोटा. मंत्री की बैठक में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पॉजिटिव होने के बावजूद सीएमएचओ बैठक में पहुंच गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही यहीं नहीं रुकी, रविवार शाम को ही उनकी रिपोर्ट आ चुकी थी। उन्हें पता था कि वे संक्रमित हो चुके हैं। इसके बावजूद वे राज्य मंत्री अशोक चांदना की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंच गए। ऐसे में मंत्री चांदना सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
Read More : उत्तर प्रदेश: जानलेवा हुआ पंचायत चुनाव, इलेक्शन ड्यूटी कर रहे 135 शिक्षकों की मौत
चिकित्सा विभाग का मुखिया ही लापरवाह तो कैसे रुकेगा संक्रमण
चिकित्सा विभाग के मुखिया बूंदी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र त्रिपाठी पॉजिटिव होने के बाद भी प्रशासनिक बैठकों में भाग ले रहे हैं। जब जिम्मेदार ही इस तरह की लापरवाही बरतेंगे तो आमजन से क्या उम्मीद की जा सकती है। उनका कर्तव्य है कि वे जिले के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर माहामारी से बचाएं लेकिन वे खुद ही कोरोना फैला रहे हैं। हद तो तब हो गई जब सीएमएचओ डॉ. महेंद्र त्रिपाठी बैठक के बाद अपने कार्यालय पहुंच गए और सहकर्मियों के साथ काम करते रहे। उनकी इस लापरवाही के चलते 30 कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। सीएमएचओ होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वे स्वयं सहित अपने कर्मचारियों को बिना लापरवाही बरते इलाज पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करें।
Read More : 27 अप्रैल: दिन जब दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज की स्थापना हुई
मंत्री-कलक्टर सहित इन अधिकारियों पर संक्रमण का खतरा
कोरोना रोकथाम को लेकर मंत्री अशोक चांदना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर सहित एक दर्जन से अधिक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। पॉजिटिव सीएमएचओ के बैठक में शामिल होने के बाद जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर सहित कई अधिकारियों पर संक्रमण का खतरा मंडराता नजर आ रहा है।
Read More : Kota : Ambulance मांगे ज्यादा किराया तो इन नंबरों पर करें शिकायत
सीएमएचओ कार्यालय के 31 कर्मचारी पॉजिटिव
कोरोना नियंत्रण का जिम्मा संभालने वाले सीएमएचओ की लापरवाही से उनके कार्यालय के 30 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कार्यालय के 74 कर्मचारियों में से 55 कार्मिकों ने सैंपलिंग करवाई थी, जिनमें से सीएमएचओ समेत 31 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हैरानी की बात यह है कि सीएमएचओ कार्यालय से ही जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं, संक्रमण का विस्फोट हुआ है।