पोपाबाई का रावला : राजस्थान में लोग मर रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब भेज दिए 10 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन
जयपुर. राजस्थान में जहां कोरोना तांडव मचा रहा है। संक्रमण दर के साथ मौत की रफ्तार से हॉस्पिटलों का दम फूल रहा है। ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिवीर की मारामारी मच गई है। भारी किल्लत के कारण मरीज दम तोड़ रहे हैं। परिजन अपनों की जिंदगी बचाने के लिए अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक फरियाद लगा रहे हैं लेकिन उन्हें इंजेक्शन नहीं मिल रहे। ऐसे खतरनाक हालातों के बीच अपनों को तनहा छोड़ राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पंजाब को रेमडेसिवीर इंजेक्शन बांटते फिर रहे हैं। जबकि, राजस्थान के 33 जिलों में इसी इंजेक्शन की कमी से हर दिन कोई न कोई मरीज जान गंवा रहा है। इसके बावजूद चिकित्सा मंत्री ने 10 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की खेप पंजाब पहुंचा दी। मामला उजागर होने पर सरकार की भद्द पिट रही है। जनता और विपक्षी दलों के विरोध के बाद गहलोत सरकार सफाई देती नजर आ रही है।
Read More : प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने कोरोना से बचाव के लिए दे दी अपनी पूरी विधायक निधि
चिकित्सा मंत्री की सफाई-पड़े-पड़े एक्सपायर हो जाते इंजेक्शन
पंजाब को 10 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ा तो चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सफाई देते फिर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार देरशाम को दिल्ली में पत्रकारों के सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा- हमने जब पंजाब को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए तब हमारे यहां केस बहुत कम थे और इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे। लेकिन, पंजाब में केस बहुत ज्यादा आ रहे थे। इंजेक्शन की एक्सपायरी डेट भी 3 महीने के आस पास ही रहती है। हमारे पास जो इंजेक्शन थे, उनकी एक्सपायरी डेट 30 अप्रेल थी। ऐसे हालातों में पंजाब के मुख्यमंत्री ने हमसे रेमडेसिविर देने का अनुरोध किया, इसलिए हमने उनको यह इंजेक्शन दिए।
Read More : काम की खबर : अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन, दवाई और तय कीमत पर इलाज न मिले तो कीजिए इन नंबरों पर फोन…
दावा : रेमडेसिवीर की नहीं कमी
मंत्री ने कहा कि पंजाब को इंजेक्शन देने से राजस्थान में रेमडेसिविर की कमी नहीं आई है। हमारे पास जो इंजेक्शन थे, उनकी एक्सपायरी डेट 30 अप्रेल थी, राजस्थान में केस अचानक बढ़ गए वरना यहां पड़े-पड़े ही एक्सपायर हो जाते। सवाल ये खड़ा होता है कि 30 अप्रेल तक तो हजारों लोगों को इंजेक्शन लग जाते।
Read More : सांसों पर सियासत : गहलोत पर बरसे केंद्रीय मंत्री, बोले-हमने 80 नहीं 256 टन दी है ऑक्सीजन
मंत्री के दावे समझ से परे
चिकित्सा मंत्री ने दावा किया है कि राजस्थान में रेमडेसिवीर की कमी नहीं है। उनके पास पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन हैं। जबकि, प्रदेश में रेमडेसिवीर की भारी किल्लत है। इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। हाल ही में जयपुर में पुलिस ने रेमडेसिवीर की कालाजारी करते हुए गिराहों को दबोचा था। जब रेमडेसिवीर कमी नहीं है तो इसकी कालाबाजारी क्यों होती। बरहाल, मंत्री के दावे समझ से परे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना के हालात बेकाबू होने के 15 दिन बाद ही चिकित्सा मंत्री ने 10 हजार से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब भेज दिए थे। जबकि इसी समय प्रदेश में रेमडेसिवीर की किल्लत हो गई थी। मुख्यमंत्री के कोरोना कोर ग्रुप में शामिल एक्सपर्ट भी चेता रहे थे कि राजस्थान में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इसके बावजूद रघु शर्मा कह रहे हैं कि राजस्थान में मामले अचानक बढ़ गए।