प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने कोरोना से बचाव के लिए दे दी अपनी पूरी विधायक निधि

बरेली. मशहूर शायर एवं विधान परिषद सदस्य जाहिद हुसैन उर्फ प्रोफेसर वसीम बरेलवी चाहते हैं कि किसी भी तरह कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थम जाए। वह गली, मुहल्लों, कॉलोनियों से उठने वाले जनाजों और अर्थियों से बेहद गमजदा हैं। उन्हें जैसे ही विभागीय अफसरों से पता लगा कि 2021-22 के लिए विधायक निधि में डेढ़ करोड़ की धनराशि आ गई है, इसे पूरा का पूरा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए लिए दे दिया है।

यह भी पढ़ेंः खुद बचाएं अपनी जानः कोटा के अस्पतालों में खाली नहीं है एक भी बेड, व्यवस्था हुई पंगु

ऑक्सीजन प्लांट और वेंटीलेटर पर करें खर्च 
बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि अगर पूरी रकम खर्च करने में बाधा आए तो प्रयास करके शासन से विशेष अनुमति ले ली जाए। वसीम बरेलवी ने डीएम बरेली को सुझाव दिया है कि उनकी विधायक निधि से 300 बेड के मंडलीय चिकित्सालय में वेंटीलेटर, आक्सीजन प्लांट और जीवन रक्षक उपकरणों की स्थापना करा ली जाए। सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह कोरोना की जद में आने वाले लोगों की मौत संसाधनों के अभाव में नहीं होनी चाहिए। हर मरीज को माकूल इलाज मिलना चाहिए।  यह बाशिंदों का बुनियादी हक भी है।

यह भी पढ़ेंः माफ कीजिए सीएम साहब! किसी काम के नहीं आपके कोरोना कंट्रोल रूम 

चिकित्सा व्यवस्था पर खर्च हो विधायक निधि 
इससे पहले भी वसीम बरेलवी अपनी विधायक निधि का बड़ा हिस्सा चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए खर्च करा चुके हैं। उनका कहना है कि विधायक निधि अवाम का पैसा है और यह ईमानदारी के साथ खर्च होना चाहिए। गड़बड़ी न कर ली जाए, इस शक की वजह से वह रकम सड़क, स्कूल या इस तरह के दूसरे निर्माण कार्रयों के लिए नहीं देते। वह विधानसभा में अनुरोध भी कर चुके हैं कि विधायक निधि का पूरा पैसा चिकित्सा संसाधनों पर खर्च करने की अनुमति प्रदान कर दी जाए लेकिन उनकी यह मांग अभी पूरी नहीं की जा सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!