राजस्थान : संक्रमण दर थमी लेकिन मौत अब भी बेलगाम, 160 लोगों की मौत, 16487 पॉजिटिव
जयपुर. राजस्थान में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। संक्रमण दर की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन मौतों का आंकड़ा भयावह होता जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 16,487 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, 160 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 13,499 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,03,017 हो गई है। जयपुर में संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। यहां 24 घंटे में ही 2918 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि सर्वाधिक 61 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
Read More : मुख्यमंत्री जी! इलाज के लिए एंबुलेंस तो छोड़ो अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन तक नहीं मिल रहा…
कहां कितने मिले संक्रमित
अजमेर में 402, अलवर में 906, बांसवाड़ा में 160, बारां में 156, बाड़मेर में 306, भरतपुर में 877, भीलवाड़ा में 501, बीकानेर में 508, बूंदी में 118, चित्तौडगढ़़ में 605, चुरू में 503, दौसा में 339, धोलपुर में 199, डूंगरपुर में 370, गंगानगर में 294, हनुमानगढ़ में 289, जयपुर में 2918, जैसलमेर में 396, जालौर में 121,झालावाड़ में 283, झुंझुनू, में 240, जोधपुर में 1915, करौली में 168, कोटा में 945, नागौर में 188, पाली में 257, प्रतापगढ़ में 117, राजसंमद में 435, सवाईमाधोपुर में 190, सीकर में 433, सिरोही में 156, टोंक में 178, उदयपुर में 1014 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
Read More : जवान बेटे की मौत से दुखी बुजुर्ग पिता का टूटा दम, पत्नी की सांसें थमी तो पति ने भी छोड़ी दुनिया
कहां कितनी मौतें
अजमेर में 5, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 12, बूंदी में 1, चित्तौडगढ़़ में 1, चुरू में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जयपुर में 61, झालावाड़ में 4, झुंझुनू में 1, जोधपुर में 20, कोटा में 7, नागौर में 2, पाली में 2, राजसंमद में 2, सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 5, सिरोही में 1, उदयपुर में 18 लोगों की कारोना से मौत हो गई।