छत पर जाते ही विवाहिता को खींच ले गई मौत, 3 माह में ही छूट गया 7 जन्मों का साथ
कपड़े सुखाने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 90 प्रतिशत झुलसी विवाहिता की मौत
कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र के संतोषी नगर में छत पर कपड़े सुखाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामले की जांच एसडीएम दीपक मित्तल कर रहे हैं।
Read More : राजस्थान के पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाडिय़ा का कोरोना से निधन, उनकी बेबाकी के कायल थे नेहरू
एएसआई विष्णु कुमार ने बताया कि संतोषी नगर निवासी वंदना महावर 13 मई की दोपहर को छत पर कपड़े सुखाने गई थी। इस दौरान छत से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट लगने से वह 90 प्रतिशत झुलस गई थी। घटना के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां विवाहिता का इलाज चला। बाद में परिजन उसे एमबीएस अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया। लेकिन, विवाहिता की हालत नाजुक बनी हुई थी। घटना के 6 दिन बाद यानी गत मंगलवार को विवाहिता की मौत हो गई।
Read More : बिड़ला की बड़ी पहलः कोरोना ने छीना कमाऊ पूत, स्कूल कोचिंग थामेंगे उनके बच्चों का हाथ
3 महीने ही हुए थे शादी को
एएसआई विष्णु कुमार ने बताया कि मृतका वंदना छावनी निवासी थी। 3 महीने पहले ही उसकी शादी संतोषी नगर निवासी अजय महावर के साथ हुई थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीहर व ससुराल पक्ष की ओर से अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामले की जांच एसडीएम दीपक मित्तल कर रहे हैं।